जीरो मोबिलिटी (Curfew) इन परिक्षेत्र में लागू, 12 जून 2020 तक रहेगा प्रभावी

badhtikalam.com सवाईमाधोपुर। सवाईमाधोपुर जिले में 13 मई को 6 कोरोना पॉजिटिव आने के साथ ही जिला कलक्टर ने गंगापुर सिटी व बामनवास के निर्धारित परिक्षेत्र में जीरो मोबिलिटी (Curfew) लागू कर दी है। यह जीरो मोबिलिटी (Curfew) 13 मई की रात्रि 10 बजे से प्रभावित है जो 12 जून 2020 तक प्रभावी रहेगी। यह आदेश जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने जारी किए हैं।
आदेशानुसार गंगापुर सिटी का मिर्जापुर परिक्षेत्र इस प्रकार है-
सवाईमाधोपुर रोड आर्य किराना स्टोर के सामने ट्रांसफार्मर वाली गली से आगे बढ़ते हुए अम्बेडकर धर्मशाला के सामने वाली गली, खुशी किराना स्टोर को शामिल करते हुए विजय सिंह का मकान व स्वास्तिक वालों का गोदाम वाली गली से अंदर, मिश्रीलाल व किशनलाल के मकान को शामिल करते हुए सामने दौलत का मकान, बल्लू हरिजन के मकान से गजानन्द जाटव के मकान को शामिल करते हुए वापिस चलते हुए लक्ष्मण, शिवचरण व भूरसिंह के मकानों को शामिल करते हुए मुख्य सवाईमाधोपुर रोड के ट्रांसफार्मर तक।
इसी प्रकार नसियां कॉलोनी का परिक्षेत्र इस प्रकार रहेगा-
सागर भवन से बालाजी एल्यूमिनियम एवं ग्लास हाउस से बढ़ते हुए लखेरा की बगीची को शामिल करते हुए, हुकमसिंह तंवर के मकान से बढ़ते हुए महेन्द्र सिंह जादौन के सामने केदार चक्की वाले को शामिल करते हुए पार्षद मुन्नीदेवी तक, रमजानी खाँ व बाबू खाँ वाली गली को शामिल करते हुए वापिस अग्रवाल भवन की ओर हरिमोहन व राजू महावर वाली गली को शामिल करते हुए, ओमी सोनी का खाली प्लाट शामिल करते हुए डॉ. पाराशर का गैरेज जो कि सागर भवन के सामने है तक।
इसी प्रकार उपखण्ड क्षेत्र बामनवास में स्थित ग्राम सुकार, ग्राम सिंगटोली, ग्राम बरनाला की मीना आबादी ढाणी में जीरो मोबिलिटी (Curfew) रहेगी।
आपको बता दें कि 13 मई को जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले।
गंगापुर सिटी से सरकारी अस्पताल में लेब में कार्यरत योगश शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा (35) व मिर्जापुर निवासी गजानन्द जाटव पुत्र रामप्रसाद जाटव (50) कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
इसी प्रकार बामनवास तहसील से सुकार निवासी बाबूलाल शर्मा पुत्र गंगासहाय शर्मा (77), सिंगटोली (सुकार) निवासी असरफ अली पुत्र अली मोहम्मद (30), सिंगटोली (सुकार) निवासी एक दो माह की बच्ची, बरनाला निवासी हरिराम मीना पुत्र रघु मीना (26) की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
आपकों बता दें कि 19 अप्रैल को पांच, 21 अप्रेल को चार कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिनकी रिपोर्ट बाद में निगेटिव हो गई थी और जिला कोरोना मुक्त हो गया था। बौंली तहसील के एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी।