एकजुटता एवं शिक्षा से ही समाज का उत्थान एवं संगठित रहनें पर जोर

गुर्जर समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने का आह्वान
गंगापुर सिटी।
उपतहसील क्षेत्र तलावड़ा के समीपवर्ती गांव कुनकटा कलां में गुर्जर समाज के पंच-पटेलों की विशाल बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के युवाओं से संगठित होकर कार्य करने के साथ-साथ शिक्षित होने पर जोर दिया। एकजुटता और शिक्षित होने पर ही समाज की तरक्की संभव है। साथ ही समाजहित में कार्य करने, समाज में व्याप्त बुराइयों फिजूलखर्ची, शराब सेवन दूर करने का सभी से आह्वान किया।
रामेश्वर बाबूजी ने बैठक को संबोधित करते हुए समाज के युवाओं से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ी पूंजी है जो समाज जितना शिक्षित होगा वह समाज उतना ही विकसित होगा।
समाजसेवी नत्थू पटेल ने समाज के युवाओं से शराब, धूम्रपान, नशे, दहेज प्रथा एवं विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को त्याग कर राष्ट्र एवं समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया। मदन मीडिया ने समाज को संगठित रहने का आह्वान किया ओर कहा कि संगठन में ही शक्ति है।
अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष मनोज कुनकटा ने कहा कि समाज के युवा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें। शिक्षित एवं संगठित होकर समाज के हक की लड़ाई में आगे रहें। हर क्षेत्र में समाज की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया।
इस दौरान गुर्जर समाज के पंच-पटेलों का एवं नवनिर्वाचित सरपंचो, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को मारवाडी पगड़ी एवं चांदी के मैडल पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में रामेश्वर बाबूजी, समाजसेवी नत्थू पटेल, मदन मेडिया, श्रीफल सरपंच, सरपंच विश्राम भोपा, मोहरसिंह फौजी, ओमी गुर्जर, सुरेश डोई, रामखिलारी पटेल, महेश गुर्जर, वरुण गुर्जर, दिलीप मच्छीपुरा, विरेन्द्र सिंह पटेल, मुनीम मच्छीपुरा, अभिषेक पिपलाई, देवेन्द्र हवीबपुर सहित अनेक लोग” मौजूद रहे।
ंगंगापुर सिटी। भामाशाहों का सम्मान करते गुर्जर समाज के पदाधिकारी।