गंगापुर सिटी। महिला खेल महोत्सव की तैयारियों एवं महिला प्रतिभाशीलों को खेलों की जानकारी व दक्षता हेतु प्रशिक्षित करने की दृष्टि से पूर्व प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन शुक्रवार को स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान पर सुबह 8 बजे से किया जाएगा। सभापति संगीता बौहरा द्वारा सभी महिला खिलाड़ी टीमों, महिला संगठनों से अपील की है कि पूर्व प्रशिक्षण शिविर मेंं आवश्यक रूप से भाग लेकर मुख्य आयोजन के लिये खुद को तैयार करें। यह पूर्व प्रशिक्षण शिविर मुख्य आयोजन में महिलाओं के श्रेष्ठतम प्रदर्शन को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। महिलायें इस पूर्व प्रशिक्षण शिविर में आकर भाग लें। सभापति द्वारा बताया गया कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 फरवरी नियत है। गुरुवार को सभापति ने पूर्व प्रशिक्षण के लिए अपने निवास पर महिला संगठनों केपदाधिकारियों की बैठक ली। अभी काफी संख्या में खेल प्रतिभाओं के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। अन्य कोई इच्छुक महिला खेलों में भाग लेना चाहती है तो शुक्रवार को पूर्व प्रशिक्षण शिविर में आकर रजिस्टे्रशन करा सकती हैं।
गंगापुर सिटी। महिला खेल महोत्सव की सफलता के लिए महिलाओं के साथ चर्चा करते हुए सभापति संगीता बोहरा।