गणतन्त्र दिवस की तैयारियों को लेकर हुई बैठक


समारोह पूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
गंगापुर सिटी।
पंचायत समिति सभागार में उप जिला कलेक्टर विजेंद्र मीणा की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस गरिमा पूर्ण मनाये जाने हेतु तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयोजन व्यवस्थाओं संबंधी विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए गए। आयुक्त नगर परिषद परिषद दीपक चौहान को आमंत्रण-पत्र छपवाने, उनका वितरण करने, बैठक व्यवस्था हेतु टेंट कुर्सी आदि लगाने वेरीकेडिंग करवाने, माइक व्यवस्था करवाने, पुरस्कृत किए जाने वाले व्यक्तियों के प्रमाण-पत्र एवं मोमेंटो बनवाने, अग्निशमन वाहन, रोशनी व्यवस्था प्रमुख चौराहों एवं कार्यालयों पर करने की जिम्मेदारी दी गई।
सार्वजनिक निर्माण विभाग को मुख्य मंच एवं झंडारोहण स्थल की साज-सज्जा करने, विकास अधिकारी विक्रम सिंह गुर्जर को वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करने, सचिव कृषि उपज मंडी को छात्रों हेतु मिष्ठान व्यवस्था करने एवं ब्लॉक सीएमएचओ को उनकी जांच करवाने हेतु पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था एवं सलामी देने की व्यवस्था करने, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को एंबुलेंस की व्यवस्था करने, मार्च पास्ट व्यायाम प्रदर्शन स्काउट प्रदर्शन अतिथियों के स्वागत की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवीलाल मीना को, पीएचईडी को पेयजल व्यवस्था करने की, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, वन विभाग, महा नरेगा, पंचायत समिति, महिला एवं बाल विकास विभाग, जलदाय विभाग एवं क्रिएटिव, एसएफएस स्कूल द्वारा झांकियों का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में विकास अधिकारी तहसीलदार प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सचिव कृषि उपज मंडी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित ब्लॉक लेवल अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में अनुपस्थित रहने पर उपजिला कलेक्टर द्वारा द्वारा अधिशासी अभियंता जेवीवीएनएल, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को नोटिस जारी कर बैठक में अनुपस्थित रहने के संबंध में कारण स्पष्ट करने हेतु निर्देशित किया।
गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक लेते एसडीएम विजेन्द्र मीना।