जनगणना कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण करवाने के लिये सभी अधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करेः- जिला कलक्टर


सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर डॉ एस पी सिंह ने कहा कि जनगणना- 2021 एक महत्वपूर्ण कार्य है, इस बार जनगणना मोबाईल एप के माध्यम से की जायेगी। जनगणना- 2021 के प्रथम चरण में जिलें में मकान सूचीकरण, मकान गणना एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने का कार्य 16 मई से 30 जून, 2020 तक किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने सभी अधिकारियों को जनगणना कार्य समयबद्व एवं गुणवत्ता पूर्ण करवाने के निर्देश दियें।
जनगणना- 2021 के लिए तहसीलवार ग्राम सूचियों को अन्तिम रूप प्रदान करने के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगरपरिषद आयुक्त एवं जनगणना निदेशालय, जयपुर से आए जनगणना अधिकारियों ने भाग लिया। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक आर.एस. जाट ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार 31 दिसम्बर, 2019 तक जिले की तहसीलों/कस्बों एवं ग्रामों के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार सीमाओं में जो परिवर्तन हुए है, उनकों तहसीलवार राजस्व ग्रामों की सूची, नक्शा संबधित तहसीलदारों व उपखण्ड अधिकारियों द्वारा अद्यतन कर प्रमाण पत्र जारी लिए गए। बैठक मे जनगणना निदेशालय के सलाहकार सतीश चतुर्वेदी, सांख्यिकी अन्वेक्षक विशाल गर्ग एवं अटलबिहारी सक्सेना ने जनगणना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए डेटाबेस तैयार कर सूचना एकत्र कर ली जाए। जनगणना के लिए ग्रामीण क्षेत्र में तहसीलदार को चार्ज अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्र में नगर परिषद आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारी को चार्ज अधिकारी नियुक्त किया गया है। विशेष क्षेत्र हो तो स्पेशन चार्ज अधिकारी भी नियुक्त किएं जाएंगे। बैठक में जनगणना निदेशालय से आए अधिकारियों ने जनगणना के कार्य के संबंधी में कार्मिक चयन, नियुक्ति एवं प्रशिक्षण के संबंध में भी जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चंद्र, सवाई माधोपुर एसडीएम रघुनाथ, खंडार एसडीएम रतनलाल अटल, गंगापुर एसडीएम विजेन्द्र मीना, बोंली एसडीएम संतोष करोल, बामनवास एसडीएम हेमराज परिडवाल, मलारना डूंगर एसडीएम मनोज कुमार, चौथ का बरवाड़ा एसडीएम दामोदर, ,सांख्यिकी अधिकारी आर एस जाट ,सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य ब्लॉक अधिकारी उपस्थित थे।