शुक्रवार को 8 सैशन साइट्स पर होगा 18 प्लस का टीकाकरण

सवाई माधोपुर। कोरोना से बचाव के लिए किए 18 प्लस आयुवर्ग के लिए टीकाकरण का कार्य 28 मई, शुक्रवार को 8 सैशन साइट्स पर होगा। टीकाकरण के जिला प्रभारी एवं आरसीएचओ डॉ. कमलेश मीना ने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के लिए यूपीएचसी मानटाउन, सीएचसी खंडार एवं सीएचसी बामनवास में प्राथमिकता वर्ग वाले विभागीय कार्मिकों एवं प्राथमिकता समूह के लिए टीकाकरण की सैशन साइट होगी। इसी प्रकार सीएचसी वजीरपुर, भगवतगढ, बौंली, चौथ का बरवाडा एवं पीएमओ गंगापुर में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों को टीकाकरण किया जाएगा। 45 प्लस आयुवर्ग के लिए सभी सीएचसी एवं पीएचसी लेवल की सैशन साइट्स पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टीकाकरण होगा।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं बाढ़ कंटिजेन्सी प्लान की वर्चुअल बैठक 31 मई को
सवाई माधोपुर।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं बाढ़ कंटिजेन्सी प्लान की वर्चुअल बैठक जूम के माध्यम से 31 मई को जिला कलेक्टर राजेन्द्र की अध्यक्षता में सुबह साढ़े 11 बजे होगी। बैठक में साउथ वेस्ट मानसून 2021 की तैयारियों के संबंध में चर्चा की जायेगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने दी।