गंगापुर सिटी। सवाईमाधोपुर जिले में आज ओर 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार गंगापुर सिटी निवासी 52 वर्षीय महिला व वजीरपुर निवासी 31 वर्षीय युवक जो गुडग़ांव से वजीरपुर आया था।
उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र मीना ने बताया कि चामुण्डा माता मंदिर के पास, चूलीगेट निवासी श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी घनश्याम सोनी तथा वजीरपुर निवासी सुन्दरसिंह जाट पुत्र रामदयाल जाट संक्रमित पाए गए हैं। उपजिला मजिस्टे्रट ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति इन दोनों संक्रमितों के सम्पर्क में आए हैं वे मिनीसचिवालय में सूचित करें।