लक्ष्मी देवी संस्थान के चिकित्सा शिविर में 200 मरीजों की हुई जांच

गंगापुर सिटी। लक्ष्मी देवी सेवा संस्थान के तत्वावधान में कान्यकुब्ज ब्राह्मण धर्मशाला सैनिक नगर में बालाजी ईएनटी हॉस्पिटल प्रताप नगर के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नाक, कान, गला का इलाज किया गया। शिविर में करीब 200 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। संस्थान अध्यक्ष संतोष दुबे ने बताया कि ऐसे शिविरों से गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को बहुत ही लाभ मिलता है। ऐसे शिविर शहर के अंदर लगवाने चाहिए, जिसमें हमारी संस्था कार्यरत है। जयपुर से आए डॉक्टरों ने पूर्ण शांति से एवं जांच कर सभी मरीजों का निवारण किया। शिविर के अंत में संस्थान के कार्यालय पर बाहर से आए डॉक्टरों का माला पहनाकर, साफा बांधकर एवं संस्थान का मोमेंटो व प्रशंसक पत्र देकर डॉक्टरों का सम्मान किया। कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष संतोष दुबे, कोषाध्यक्ष शिविर प्रभारी चंद्रशेखर दुबे, अभिभावक संघ अध्यक्ष सीताराम गुप्ता, राजेश दुबे, दिनेश गुप्ता, उत्तम शर्मा, ब्रह्मानंद अवस्थी, श्याम राणा, कंचन पटेल, मुफीद अहमद आदि कार्यकर्ताओं ने शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया।