स्वस्थ्य रहने के लिए दिनचर्या में करना पडेगा बदलाव

गंगापुर सिटी। वजीरपुर कस्बे में राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर रन फॉर निरोगी राजस्थान के तहत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय से एक रैली निकाली गई। रैली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालिका विद्यालय एवं उनके अधीन सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने, प्रशासनिक अधिकारियों, कस्बे के गणमान्य लोगों को चिकित्सा प्रभारी आर के मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली चिकित्सालय से होकर निम्बार्क आश्रम, हिण्डौन गंगापुर रोड, जामा मस्जिद, बरक पट्टी, आकोदिया पट्टी होते हुए पुन: राजकीय चिकित्सालय पहुंची। रैली स्कूल के बच्चे हाथों में स्वास्थ्य से संबंधित तख्तियों को लेकर चल रहे थे। इसके बाद आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए आयुर्वेदिक अधिकारी महेश छीपी, राधेश्याम मीणा, प्रधानाचार्य मुकेश मीणा, रामखिलाड़ी मीना एवं बनीराम मीणा ने विचार प्रकट सभी से अपनी जीवन शैली में बदलाव करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छ भोजन एवं व्यायाम योग आदि को दिनचर्या का हिस्सा बनाने से मनुष्य स्वस्थ्य रह सकता है।