रन फॉर निरोगी दौड़ में दौडे ग्रामीण

गंगापुर सिटी। समीपवर्ती गांव खंूटला सलौना में राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर रविवार को रन फॉर निरोगी राजस्थान के तहत रन फॉर निरोगी दौड़ का आयोजन किया गया। खंूटला सलोना के उप स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रधानाचार्य झण्डूलाल मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रन फॉर निरोगी राजस्थान दौड को रवाना किया। दौड़ में विद्यालय स्टाफ, ग्राम पंचायत के सभी विद्यालय, उप स्वास्थ्य केन्द्र कर्मचारी सहित ग्रामीण गांव के फकीर मोहल्ला, गुर्जर मोहल्ला, मीणा कॉलोनी, बैरवा बस्ती, चकन मोहल्ला होते हुए वापस उप स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची। इसके बाद उप स्वास्थ्य केन्द्र में सरकार की पहली वर्षगांठ पर स्वस्थ्य तन सुखी जीवन का आधार कार्यक्रम पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रधानाचार्य झण्डूलाल मीणा ने कहा कि विभिन्न रोगों से बचने के लिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना होगा और लोगों को जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव लाना होगा। व्याख्याता मनोज कुमार जैन ने शुद्ध खान-पान, व्यायाम, योग आदि को दिनचर्या का हिस्सा बनाने पर जोर दिया तथा इस अभियान में सभी को सक्रिय सहयोग करने हेतु प्रेरित किया।