3 राज्य, 10 ठिकाने, 354 करोड रुपए बरामद, 5 दिन लगातार मशीनों से गिने नोट

सांसद धीरज साहू के यहां आयकर सर्वे में मिली लाल डायरी चर्चा में, जमीन व संपत्ति के दस्तावेज खंगाल रहे

कांग्रेस सांसद धीरज साहू (Dhiraj Sahu) के ओडि़शा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 10 ठिकानों से आयकर विभाग की सर्वे टीम 354 करोड रुपए बरामद कर चुकी है। लगातार पांच दिन तक चली नोटों की गिनती का काम भी पूरा हो चुका है। बरामद राशि एसबीआई में जरिए चालान जमा कराई गई है। वहीं सर्वे के दौरान अधिकारियों को लाल डायरी भी मिली है। डायरी में तिवारी इंस्पेक्टर लिखा मिला है। डायरी में लेनदेन का पूरा हिसाब होने का अनुमान है। आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद ओडिशा उत्पाद एक्साइज डिपार्टमेंट भी अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग ने राज्य में देशी शराब निर्माण इकाइयों के दस्तावेजों का सत्यापन शुरू कर दिया है। विभाग की टीम साहू गु्रप की छह कंपनियों की अचल संपत्ति, बैंक लॉकर और अकाउंट की जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश के नए सीएम डॉ. मोहन यादव के अनसुने किस्से

दूसरी ओर सोमवार को अधिकारियों ने ओडिशा के टिटलागढ़ स्थित एक्सिस बैंक में साहू समूह के तीन लॉकरों की जांच की। इन लॉकरों में काफी जेवर रखे हुए हैं। जेवरातों की कीमत की पड़ताल चल रही है। विभाग की टीम संबलपुर, सुंदरगढ़ और राउरकेला से लौट चुकी है लेकिन बोलांगीर और टिटलागढ़ में आईटी टीम मौजूद है और जमीन व संपत्ति के दस्तावेज को खंगाला रहे हैं। कंपनी के कंप्यूटर और डिजिटल डिवाइस की जांच के लिए आयकर की टीम ने हैदराबाद से एक्सपर्ट बुलाए हैं। जो लगातार उनकी जांच कर रहे हैं। बैंक में नकद रखने की जगह नहीं, आरबीआई से मांगी सलाह बलांगीर स्टेट बैंक में रुपए रखने को लेकर समस्या हो गई है। अब बैंक ने रिज़र्व बैंक से मार्गदर्शन मांगा है। सुरक्षा को देखते हुए बलांगीर में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है।

लोकसभा में रांची सांसद ने उठाया मुद्दा भाजपा सांसद संजय सेठ ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू (Dhiraj Sahu) के यहां जिस तरह से सैकड़ों करोड़ रुपए मिले हैं यह देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। लोकसभा में यह मामला उठते ही हंगामा शुरू हो गया। भाजपा सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जवाब मांगने लगे। सांसद ने झारखंड में ईडी अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर भी सदन में चिंता जताई। सांसद ने कहा कि जो झारखंड खनिजों के खदान के लिए जाना जाता है, उस झारखंड को इन्होंने भ्रष्टाचार के लिए बदनाम कर दिया है।