स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत एवं खुद के हौंसले से कोरोना से स्वस्थ होने पर किया डिस्चार्ज
Gangapur city News। हौंसले और हिम्मत के साथ छान गंगापुर की 60 वर्षीय रामगिलासी देवी ने कोरोना को मात देकर 15 दिन अस्पताल में उपचार लेकर गुरूवार को घर के लिये छुट्टी पाई। गंगापुर के पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि रामगिलासी देवी पत्नी स्व.शिवध्यान मीना को 13 मई को गंगापुर के उप जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। गम्भीर स्थिति में अस्पताल आई रामगिलासी की ऑक्सीजन सेचुरेशन 55 थी। चिकित्सकों की मेहनत, हैल्थवर्कस की सेवा तथा परिजनों के साथ से रामगिलासी की तबीयत में सुधार हुआ।हास्पीटल में उपलब्ध संसाधनों, ऑक्सीजन की पूरी उपलब्धता तथा चिकित्सा कर्मियों की कडी मेहनत से गुरूवार को रामगिलासी का ऑक्सीजन लेवल 96 आ गया। बुलंद हौंसले एवं धैर्य के साथ कोरोना से जंग को जीतने पर रामगिलासी को गुरूवार को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज टिकिट देकर 15 दिनों बाद चिकित्सकों ने घर भेजा। रामगिलासी ने चिकित्साकर्मियों की मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद दिया तथा सभी से आग्रह किया कि कोरोना होने पर घबराएं नहीं, चिकित्सकों की सलाह के अनुसार दवाई लें, प्रोटोकॉल का पालन करें।