भगवान राम के चरित्र पर आधारित ऑनलाइन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संभागियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा, सभी को किया जाएगा सम्मानित

गंगापुर सिटी। भगवान राम के जीवन चरित्र से हम क्या प्रेरणा ले सकते हैं और परिवार, देश, राष्ट्र को क्या संदेश दे सकते हैं?
इस विषय पर जिला सवाईमाधोपुर वैश्य महिला महासम्मेलन की ओर से ऑनलाइन वीडियो प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
अधिकांश प्रतिभागियों का कहना था कि राम सत्य निष्ठ, धैर्यवान, माता-पिता के आज्ञाकारी, तपस्वी, कल्याणकारी, न्यायकारी मर्यादा पुरुषोत्तम थे। सभी भाईयों में असीम प्यार और कत्र्तव्यनिष्ठता उनकी पहचान थी।
जिला अध्यक्ष कुशला खूंटेटा ने बताया कि समिति संयोजक और निर्णायकों का भरपूर सहयोग रहा।
मंत्री डॉ. सरिता बंसल ने सभी जिला प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने भाग लेकर प्रतियोगिता को सफल बनाया।
कोषाध्यक्ष सुधा गुप्ता ने बताया कि सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान नंदनी मित्तल पुत्री के. के. मित्तल ने प्राप्त किया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर विनिता खण्डेलवाल पत्नी पंकज खण्डेलवाल तथा तृतीय स्थान पर उर्मिला पत्नी राजेंद्र कुमार गुप्ता व सुनिता आर्य पत्नी योगेन्द्र गर्ग रहीं।
इसी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान धु्रवी खण्डेलवाल पुत्री पंकज खण्डेलवाल ने प्राप्त किया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर रिद्धि खण्डेलवाल पुत्री विनीत खण्डेलवाल तथा तृतीय स्थान पर निशित खण्डेलवाल पुत्र डॉ. आशीष खण्डेलवाल सवाई माधोपुर से व ऋति खण्डेलवाल पुत्री विकेश खण्डेलवाल रहीं। इन सभी को शील्ड और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
शेष रहे सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
समिति संयोजक, निर्णायक व प्रतिभागियों का कहना है कि ऐसे कार्यक्रम करते रहने चाहिए, जिससे हमारे महापुरुषों के जीवन से सब प्रेरणा ले सकें और हमारे देश में रामराज्य स्थापित हो सके।