स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता: 15 मई तक जमा होंगी प्रविष्टियां

स्कूल शिक्षा परिवार सवाईमाधोपुर की ओर से आयोजित होंगी निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता
सवाईमाधोपुर।
स्कूल शिक्षा परिवार जिला सवाई माधोपुर की ओर से आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. अनुज शर्मा ने बताया कि प्रविष्टि जमा की अंतिम तिथि 15 मई 2020 निर्धारित की है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम में रखी गई। निबंध प्रतियोगिता के लिए कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी ही भाग ले सकेंगे। निबंध का विषय रहेगा- कोविड-19 एक वैश्विक महामारी। शब्द सीमा 250 रखी गई है।
इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता (कोविड-19 फाइट) के लिए दो ग्रुप बनाए हैं। प्रथम गु्रप कक्षा शिशु से पांचवीं तक के विद्यार्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। द्वितीय गु्रप में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे।
प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है, जिसका लिंक रहेगा- http//bitly/ssponlinetest

संगठन के जिला महामंत्री दिलीप शर्मा ने बताया कि जिला कमेटी की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सर्व सहमति से सभी ब्लॉक में ब्लॉक संयोजक व सह संयोजक बनाए गए हैं।
ब्लॉक सवाई माधोपुर में संयोजक- पदम सिंह आमेरा (9413923673), सह संयोजक- उमेश शर्मा (9413401258), ब्लॉक गंगापुर सिटी में संयोजक- अवधेश जैमिनी (9982808019), सह संयोजक- नीटू सिंह धांवाई (9828821326), ब्लॉक बौंली मेें संयोजक- महावीर सिंह नथावत (9883261133), सह संयोजक- सूरजमल वैष्णव (9166572065), ब्लॉक खंडार में संयोजक -अरविन्द जैन (9413213872), सह संयोजक – राजेंद्र मथुरिया (8559896575), ब्लॉक बामनवास में संयोजक- ज्ञान सिंह गुर्जर (9785344591), सह संयोजक- सुमेर सिंह (9783717213), ब्लॉक चौथ का बरवाड़ा में संयोजक- सत्यनारायण शर्मा (9166979713), सह संयोजक- मोनू खण्डेलवाल (8696177177), ब्लॉक मलारना में संयोजक- महेश शर्मा (9950879676), सहसंयोजक- रमेश शर्मा (9950400429)।
जिला ऑनलाइन प्रतियोगिता कमेटी में आचार्य लोकेंद्र प्रदेश उपाध्यक्ष (कमेटी संरक्षक), राजेश शर्मा, मुमताज अहमद, महेन्द्र जैन, कमलेश शर्मा, गोविंद पाराशर, जितेंद्र गौतम शामिल किया है।
नियम व शर्तें-

  1. ब्लॉक सवाई माधोपुर व गंगापुर सिटी से 21-21 विद्यार्थियों व अन्य सभी ब्लॉक (पंचायत क्षेत्र) से 11-11 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा।
  2. प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को शानदार पुरस्कार दिया जायेगा ।
  3. सभी प्रतियोगिता में भाग लेने संभागी अपनी ड्राइंग सीट पर अपना नाम, पिता का नाम, शहर/ गांव का नाम व अपने ब्लॉक का नाम लिखें। स्कूल का नाम नहीं लिखें।
  4. सभी प्रतिभागी अपनी-अपनी पोस्ट (चित्रकला व निबन्ध) अपने-अपने ब्लॉक के संयोजक या सहसंयोजक के पास प्रेषित कर दें।