Administrative Services के प्रशिक्षु (IAS) अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

Administrative Services
Administrative Services

जयपुर: हरिश चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में 28 दिसम्बर से 30 दिसम्बर, 2020 तक राजस्थान Administrative Services बैच 2019 के प्रशिक्षु (आर.ए.एस) अधिकारियों को पांच विषयों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 

Trainees of administrative services

संस्थान के अतिरिक्त निदेशक डॉ. बी.सी. बधाल ने बताया कि 2019 बैच (RAS) के अधिकारी संस्थान के पटेल भवन के कमरा नं. 17, 18 व 27 व 34 में पांच विषयों की परीक्षा कार्यक्रम के लिए कार्यमुक्त होकर निर्धारित समय व तिथि को उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने बताया कि इस विषय परीक्षा कार्यक्रम में 28 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक राजस्व व फिस्कल लॉ तथा दोपहर 2.30 बजे से सांय 5.30  तक रेग्युलेटरी व जनरल लॉ की परीक्षा होगी।

Read Also: Atal Bihari Vajpayee का जन्मदिन ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाएंगे भाजपाई

इसी प्रकार 29 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे  से दोपहर 1 बजे तक प्रोगेसिव व डवलपमेंट लॉ तथा दोपहर 2.30 बजे से सांय 5.30 तक कम्प्यूटर एप्लिकेशन तथा 30 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक जनरल एडमिनिस्ट्रेशन एवं प्रैक्टिकल एप्रोच की परीक्षा होगी। समस्त प्रशिक्षु अधिकारियों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए 28 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे संस्थान में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। 

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now

Ignore it’s

# indian administrative services #administrative services #rajasthan administrative services 2020