गंगापुर सिटी। अग्रवाल-खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट (Agarwal-Khandelwal Dharamshala Trust) विवाद को लेकर शुक्रवार को अग्रवाल व खण्डेलवाल समाज के व्यापारियों की ओर से शुक्रवार को बाजार बंद रखे जाएंगे।
वहीं बंद को लेकर सैनी (माली) समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सीएल सैनी की अध्यक्षता में फल-सब्जी मण्डी में बैठक कर ट्रस्ट विवाद में बंद के आह्वान का समर्थन किया। रिटेल सब्जी मण्डी अध्यक्ष मोहर सिंह सैनी ने कहा कि वे बंद तथा ज्ञापन का पूरा समर्थन करेंगे। साथ ही सभी प्रतिष्ठान बंद रखेंगे।
ट्रस्ट विवाद मामले में गठित संघर्ष समिति संयोजक शंभूदयाल आर्य ने बताया कि अग्रवाल-धर्मशाला ट्रस्ट की सम्पत्ति को बद्रीनाथ मंदिर पुजारी व उसके तीनों पुत्रों की ओर से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। साथ ही ट्रस्ट के किराएदारों को धमकाने पर ट्रस्ट की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमों पर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने के विरोध में शुक्रवार को सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सुबह 9 बजे पुरानी अनाज मण्डी स्थित श्री सीताराम जी मंदिर में एकत्रित होंगे। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी व शीघ्र कार्रवाई के लिए प्रशासन को ज्ञापन देंगे।
संयोजक शंभूदयाल आर्य व सह संयोजक रविन्द्र खण्डेलवाल ने सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर ज्ञापन देने के लिए पुरानी अनाज मण्डी पहुंचने की अपील की है।