Agrawal Girls College: हिन्दी को अधिक से अधिक अपनाएं

-निबन्ध में राजक्रांता व भाषण में शिवानी चौहान प्रथम रहीं
गंगापुरसिटी।
क्षेत्र में मंगलवार को हिन्दी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में हिन्दी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। अग्रवाल शिक्षण संस्थान के महामंत्री हरिओम भगत, महाविद्यालय शिक्षा प्रबंध समिति उपाध्यक्ष दिनेश सिंहल, अग्रवाल कन्या महाविद्यालय सचिव घनश्याम अग्रवाल रानेटा, अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सचिव अरविन्द गोयल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बिजेन्द्र सिंह गुर्जर ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष्य में हिन्दी भाषा की उपादेयता पर विचार व्यक्त किए। संस्थान महामंत्री ने बताया कि विश्व के प्राचीनतम शब्दकोष को बढावा देने के लिए हिन्दी दिवस मनाया जाता है। हिन्दी को अधिक से अधिक अपनाया जाना चाहिए। संस्थान उपाध्यक्ष ने कहा कि साहित्य आधुनिक उन्नति में वरदान है तथा हिन्दी भाषा को महत्व दिया जाना चाहिए। महाविद्यालय सचिव ने सभी भाषाओं के साथ हिन्दी को प्राथमिकता पर बल दिया।

READ MORE: Creative Agriculture Academy की पहल: एम. एस. स्वामीनाथन के नाम से कृषि कॉर्नर स्थापित

सचिव अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने कहा कि हिन्दी भाषा को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर भी सराहा जाता है। इस मौके पर निबन्ध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में 50 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र व मोमोंटो प्रदान किए गए। निबन्ध में राजक्रान्ता मीना ने प्रथम व पूजा अग्रवाल द्वितीय तथा भाषण में शिवानी चौहान प्रथम व बबीता मीना द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम संयोजक सहायक आचार्य हिन्दी गोपाल लाल बैरवा व सहायक आचार्य भूगोल सचिन कुमार गर्ग थे। संचालन सुश्री अनुराधा शर्मा व मधु गुप्ता ने किया। निर्णायक की भूमिका मंजू गुप्ता प्रथम व मंजू गुप्ता द्वितीय ने निभाई। इस अवसर पर मुनेश कुमार मीना, रामप्रसाद बैरवा, त्रिलोक अग्रवाल, केशव पाराशर, एस. डी. खान, संजय चौबे, माइकल फ्रांसिस आदि सहायक आचार्य मौजूद थे।