अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन लगाएगा 1 जून से प्रशिक्षण शिविर

गंगापुर सिटी। एक जून से ओसवाल मैरिज होम में प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। यह निर्णय अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई सवाई माधोपुर की महिला मण्डल की सोमवार शाम संगठन सदस्य हेमलता सिंघल के निवास पर हुई बैठक में किया गया।
संगठन जिलाध्यक्ष डॉ. तृप्ति बंसल ने बताया कि शिविर लगाने का उद्देश्य महिलाओं में आत्मनिर्भरता लाना है। साथ ही महिलाओं में आत्म विश्वास उत्पन्न करना है। प्रशिक्षण में महिलाओं में छिपा हुनर भी निकलकर बाहर आएगा। इस कार्यक्रम द्वारा अपनी महिला साथी को आगे बढ़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा।
संगठन महामंत्री रक्षा बरडिया ने बताया कि शिविर में सिलाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन कोर्स (लाइट मेकअप, पैडिक्योर, मेनीक्योर व हेयर स्टाइल), केक मैकिंग तथा डांस का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शिविर संचालन के लिए संयोजक नियुक्त किए गए हैं। सिलाई के लिए श्रीमती मंजू गुप्ता, सरोज बंसल, कृष्णा गर्ग व अलका बंसल को नियुक्त किया है।
मेहंदी के लिए पुष्पा गुप्ता, पिंकी अग्रवाल, वंदना गुप्ता व हेमा बंसल, ब्यूटीशियन कोर्स के लिए मंजू गुप्ता, अल्पना मंगल, माधवी गुप्ता, रचना सिंघल व ममता गुप्ता, डांस के लिए सपना बंसल, सीमा आर्य, ज्योति खण्डेलवाल व पिंकी अग्रवाल तथा केक मैकिंग के लिए सुमन गर्ग को नियुक्त किया है।
प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के लिए ज्योति खण्डेलवाल व सपना बंसल से सम्पर्क किया जा सकता है।