निशुल्क डायबिटीज व ब्लड प्रेशर जांच शिविर, 255 को मिला लाभ

गंगापुरसिटी। लायन्स क्लब की ओर से बुधवार को नई अनाज मंडी प्रांगण में निशुल्क डायबिटीज व ब्लड प्रेशर जांच शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 255 मरीजों ने निशुल्क जांच सुविधा का लाभ लिया। इस मौके पर नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि लायन्स क्लब ने विश्व में समाज सेवा के 105 वर्ष पूर्ण किए हैं। साथ ही प्रांतपाल सुनील गोयल को धन्यवाद दिया कि ्रउन्होंने लायन्स क्लब गंगापुरसिटी से दिनेश सिंहल पत्रकार को प्रांतीय सचिव एवार्ड बना कर गंगापुरसिटी का नाम रोशन किया है। सिंहल के पास प्रांत के 180 क्लबों का दायित्व है। इस अवसर पर दिनेश सिंहल ने कहा कि लायन्स क्लब गंगापुरसिटी प्रांत में जो समाजसेवा का कार्य कर रहा है, वह सराहनीय है। रीजन चैयरपर्सन डॉ. अनुज शर्मा ने बताया कि नई अनाज मंडी में सुबह 5.30 बजे से आयोजित शिविर में 255 मरीजों की डायबिटीज व ब्लड प्रेशर की जांच की गई है। अध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता ने अतिथियों का आभार जताया। सचिव महेन्द्र दीक्षित ने कोरोना के कारण क्लब की गतिविधियां धीमी हो गई थी, जिसे सेवा कार्यों के माध्यम से तेज किया जा रहा है। उन्होंने सहयोग के लिए सदस्यों का आभार भी जताया। शिविर संयोजक लक्ष्मी गुप्ता, सह संयोजक अवध बिहारी अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर विजय मुकूट आईकेयर, राधेश्याम विजयवर्गीय, सुरेन्द्र गर्ग, विष्णु अग्रसेन, सत्यनारायण पटवारी, वेद प्रकाश शर्मा, खेमचन्द मित्तल, डॉ. निर्मल शर्मा, राजेन्द्र एकाउन्टेन्ट एवं डॉ. मुकेश गोयल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।