JEE (Advanced) 2021 Result में प्रज्ञा एकेडमी ने फिर दोहराया इतिहास

गंगापुरसिटी। आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2021 के घोषित परिणाम में प्रज्ञा एकेडमी के छात्रों ने फिर से सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके उपलक्ष्य में एकेडमी की ओर से आईआईटी में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रबंध निदेशक गोविन्द शर्मा ने बताया कि कक्षा 12 के साथ अध्ययनरत रहते हुए छात्र राज अग्रवाल पुत्र सुनील कुमार अग्रवाल ने ऑल इंडिया 220 जनरल ईडब्ल्यूएस रैंक देकर परिक्षेत्र में इतिहास दोहराया है। छात्र सुमरन मीना पुत्र रामकेश मीना ने एसटी कैटेगिरी में ऑल इंडिया 40वीं रैंक देकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सचिन मीना पुत्र श्रीफल मीना ने ऑल इंडिया 199वीं रैंक देकर संभाग स्तर पर परचम लहराया है। छात्र मनीष मीना पुत्र लक्ष्मीचंद ने एसटी कैटेगिरी में ऑल इंडिया 842 वीं रैंक प्राप्त की है। मनीष मीना पुत्र धर्म सिंह मीना ने एसटी कैटेगिरी में 874 वीं रैंक प्राप्त की। छात्र कपिल सैनी पुत्र जगदीश सैनी ने ओबीसी कैटेगिरी में ऑल इंडिया 7533 वीं रैंक प्राप्त की। इस मौके पर सभी छात्रों को माला पहनाकर मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

READ MORE: बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

एकेडमी के संयुक्त निदेशक देवेन्द्र भावसार, राजेन्द्र छीपा और दीपक शर्मा ने बताया कि ऐकेडमी ने सर्वश्रेष्ठ परिणाम विशेष पहचान अर्जित की है। संयुक्त निदेशक ने बताया कि प्रज्ञा एकेडमी संभाग का एक मात्र ऐसा इंस्टीट्यूट है जो द्विवर्षीय पाठ्यक्रम से सर्वश्रेष्ठ परिणाम देता आ रहा है। प्रज्ञा एकेडमी ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आईआईटी-जेईई के परिणाम में संभाग में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सफलतम परिणाम हासिल किए है। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। साथ ही बताया कि प्रज्ञा एकेडमी विज्ञान जगत के क्षेत्र में नए आयामों का प्रयोग कर श्रेष्ठ परिणामों के लिए कटिबद्ध है। इस मौके पर संयुक्त निदेशक ने सभी व्याख्याताओं व मैनेजमेंट के कठोर परिश्रम की प्रशंसा की और सभी को मिठाई खिला कर मुंह मीठा कराया।