पंजाब में AAP का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे भगवंत मान: भगवंत मान होंगे मुख्यमंत्री कैंडिडेट

केजरीवाल बोले- 21 में से 15 लाख लोगों ने पब्लिक वोटिंग में चुना

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने CM चेहरे का औपचारिक ऐलान कर दिया। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मोहाली पहुंचे और उन्होंने भगवंत मान के नाम का ऐलान किया। आप ने CM कैंडिडेट चुनने के लिए मोबाइल नंबर जारी करके जनता की राय मांगी थी। 3 दिन में 21.59 लाख लोगों ने राय दी। करीब 15 लाख लोगों ने भगवंत मान का नाम लिया है। केजरीवाल ने इस रिजल्ट के साथ ही भगवंत मान के नाम का ऐलान कर दिया।

अरविंद केजरीवाल ने पहले ही कहा था कि वह पंजाब में CM की दौड़ में नहीं हैं। पंजाब का CM चेहरा सिख समाज से होगा। 2017 में आप को इसी वजह से बड़ा झटका लगा था कि CM फेस सिख समाज से नहीं था। विरोधियों ने कहा कि बाहर से आकर कोई मुख्यमंत्री बन सकता है, जिससे पंजाबी आप से दूर होते चले गए।

नहीं रखी कोई प्रतियोगिता

आप यह दावा जरूर कर रही है कि पहली बार उसने जनता की राय से CM चेहरा तय किया। इसमें कोई प्रतियोगिता नहीं रखी गई थी। हालांकि आप ने नेताओं के नाम आगे करके वोटिंग नहीं करवाई। बता दें कि भगवंत मान के अलावा विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल चीमा और कुलतार संधवां को भी इस रेस में माना जा रहा था।

READ MORE: लाखों रुपए का मकान गौशाला को दान कर शहर के लिए प्रेरणा स्रोत बने ओमदत्त: रामकेश मीणा

प्रचार अब भी केजरीवाल के चेहरे पर

पंजाब में आप का प्रचार अभी भी अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर हो रहा है। आप केजरीवाल के नाम पर पंजाब में एक मौका मांग रही है। आप ने एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें भ्रष्टाचार, कमजोर सरकारी स्कूल, खराब अस्पताल, महंगे बिजली-पानी बिल और बेरोजगारी का एक ही सॉल्यूशन केजरीवाल को बताया गया है।

सीएम चेहरे का ऐलान करने वाला AAP पंजाब में एकमात्र दल

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि साफ है कि AAP पंजाब चुनाव जीतेगी. एक तरह से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर चुना गया व्यक्ति ही पंजाब का अगला मुख्यमंत्री होगा । चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में मिली जीत के बाद से ही AAP के हौसले बुलंद हैं । 48 वर्षीय भगवंत मान संगरूर से दो बार सांसद रहे हैं और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख हैं । दरअसल, AAP के ‘जनता चुनेगी अपना सीएम’ अभियान के तहत नतीजों का ऐलान किया गया है. चुनाव लड़ने वाले प्रमुख दलों में AAP एकमात्र ऐसा संगठन है जिसने अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा की है ।

20 फरवरी को होगी पंजाब में वोटिंग

मिली जानकारी के मुताबिक, ‘जनता चुनेगी अपना सीएम’ अभियान के तहत AAP द्वारा जारी किए गए नंबर प र 72 घंटे में 15 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने रिस्पांस जमा करवाए थे । वहीं, करीब 5.5 लाख लोगों ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए अपने सुझाव दिए थे । पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 10 मार्च को होगी । इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है, क्योंकि विधानसभा चुनावों में AAP के अलावा, कांग्रेस और बीजेपी अपना दमखम दिखाएंगी । इसके अलावा, शिरोमणि अकाली दल भी चुनावी मैदान में हुंकार भरेगी ।