Mahukalan police thana के चौकी इंचार्ज एवं कोतवाली थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह को 3 हजार की रिश्वत लेते ACB ने किया ट्रैप

कार्यवाही करती एसीबी की टीम एवं गोले में भ्रष्ट अधिकारी।

Anti Corruption Bureau: मुकदमा में परिवादी का नाम हटाने एवं पक्ष में कार्यावाही करने की एवज में मांगे थे 5 हजार रुपए
गंगापुर सिटी। Anti Corruption Bureau टीम सवाई माधोपुर ने शनिवार दोपहर महूंकला के चौकी प्रभारी एवं उपनिरीक्षक कार्यवाहक कोतवाली थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह को महूंकला चौकी में 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके कब्जे से 3 हजार रुपए बरामद किए।
anti Corruption Bureau टीम सवाई माधोपुर डीएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महंूकला चौकी प्रभारी व कार्यवाहक कोतवाली थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह द्वारा परिवादी गोपालसिंह सैनी पुत्र गंगाराम सैनी जाति माली निवासी नयापुरा महुखुर्द (ग्रामीण) पुलिस थाना गंगापुर सिटी से उसके द्वारा विरुद्ध दर्ज मुकदमा नम्बर 27/2021 में नाम हटाने एवं पक्ष में कार्यवाही करने की एवज में 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। सत्यापन के दौरान 11 फरवरी 2021 को परिवादी से दो हजार रुपए प्राप्त किए तथा शेष 3 हजार रुपए रिश्वत राशि 13 फरवरी शनिवार को लेने पर सहमत हुआ।

READ MORE; Rinku sharma murder case: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच

शनिवार को परिवादी ने महंूकला चौकी प्रभारी व कार्यवाहक कोतवाली थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह को 3 हजार की मांग के अनुसार उसे रुपए देने के लिए बुलाया तो चौकी प्रभारी कोतवाली थाने से महंूकला चौकी पर पहुंच गया था और उसने परिवादी से 3 हजार रुपए रिश्वत के लेकर रखे। इस दौरान परिवादी का इशारा मिलते ही एसीबी के डीएसपी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपित उप निरीक्षक से 3 हजार रुपए नकदी बरामद कर ली। बाद में उसे महंूकला चौकी के बंद करे में पूछताछ की। ट्रेप कार्यवाही में ACB पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक पुष्पेन्द्रसिंह, कानि. जुगलाल, जयसिंह, हम्मीर सिंह, भेलाराम, मनोज कुमार, रामकेश व स्वतंत्र गवाहान शामिल थे।

READ MORE: Rinku Sharma की हत्या पर AAP नेता बोले, देश के गृहमंत्री अमित शाह दें इस्तीफा

पुलिस महकमे में मचा हडकंप
Anti Corruption Bureau टीम ने महूंकला चौकी प्रभारी व कार्यवाहक कोतवाली थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह को 3 हजार रुपए की रिश्त लेते हुए गिरफ्तार करने की खबर से स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कम्प सा मच गया। गंगापुर शहर में यह खबर आग की तरह फेल गई। चौकी प्रभारी की ऑखों में आंसू थम नहीं रहे थे। बार-बार हाथ जोड़कर माफ करने की गुहार टीम से लगा रहा था। उसका कहना था कि परिवादी ने जबरदस्ती से तीन हजार रुपए जेब में रख दिए। इससे पहले भी Anti Corruption Bureau टीम ने गंगापुर सिटी में दो कार्यवाही की थी। इनमें 24 जुलाई 2020 को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने उदेई मोड पुलिस थाने के एएसआई बृजमोहन पाल को उदेईमोड थाने के बरामदे में 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर चुकी है। इसी प्रकार 3 सितम्बर 2020 को पीलोदा के ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार मीणा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते ACB ने ट्रेप किया था।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US