राजकोविड इन्फो एप पर मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि अन्य राज्य/जिलों से सवाई माधोपुर जिले में आने वाले प्रवासी/श्रमिक को भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशानुसार होम क्वारंटाईन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ऐसे प्रवासी/श्रमिक की राजकोविड इनफो एप के माध्यम से सुव्यवस्थित निगरानी की जा रही है। होम क्वारंटाईन प्रवासी/श्रमिक द्वारा होम क्वारंटाईन के दौरान राज्य सरकार के आदेशों की पालना की राजकोविड इन्फो एप पर मॉनिटरिंग किये जाने के लिए संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग सवाई माधोपुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया ग्रया हैं। कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह राजकोविड इनफो एप की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे तथा होमक्वारंटाईन व्यक्ति द्वारा राज्य सरकार के निर्देशों की पालना नही किये जाने पर उसकी सूचना पोर्टल पर रिफलेक्ट (प्रदर्शित) होने पर व्यक्तिशः तत्काल उसकी सूचना अतिरिक्त जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर व वार रूम को देंगे और उसका विवरण एक रजिस्टर में संधारित करेंगे ताकि तत्काल इसकी सूचना मिलने पर शर्तो का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को ट्रेस कर कार्रवाई करते हुए कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।