भाजपाईयों ने की बयानों की कठोर शब्दों में निंदा

गंगापुर सिटी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष गिरधारी सोनी व मण्डल पदाधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, चिदंबरम एवं अशोक गहलोत के बयान की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए इसे बेशर्मी एवं घृणित बयान बताया है।
पूर्व विधायक मानसिह गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, महामत्री मिथलेश व्यास, जिला महामंत्री मनोज बंसल, वीरेन्द्र शर्मा पार्षद, गोपाल धामोनिया, जितेन्द्र उपाध्याय, गोविन्द गुप्ता, नवीन शर्मा एडवोकेट, महेंद्र दीक्षित, नारायण महावर, सूरजमल जाट, मुकेश जागिड़, संजय गर्ग, धनेश शर्मा, तलावडा मण्डल अध्यक्ष पुखराज गुर्जर, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सवाई सिह, कमलेश महावर, महिला मोर्चा से सावत्री शर्मा, राधा दीक्षित, अनिता व्यास आदि ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी कर कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आरएसएस के बारे में चड्डी वाला जैसा घृणित बयान देते समय यह भूल गये कि देश में समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा का इससे बड़ा कोई राष्ट्रीय स्तर का संगठन नहीं है जो सदैव प्राकृतिक आपदाओं, राष्ट्रीय आपदाओं, सीमाओं पर खतरे आदि में भी उतना ही प्रमाणित रहा है जितना देश के बहुसंख्यक हिंदू समाज की सेवा में तत्पर रहा है।
वक्तव्य में कहा गया है कि संघ की राष्ट्र एवं हिंदू निष्ठा में कभी कोई कमी नहीं रही है। भाजपा नेताओं ने अपने वक्तव्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के उस बयान की भी कठोर निंदा की है जिसमें उन्होंने जनरल बिपिन रावत को अपनी सीमाओं में रहने का आदेश फरमाते हुए कहा कि सेना अपना काम करें राजनीति में दखलअंदाजी न करें। भाजपा नेताओं ने कहा कि यह कार्य जनरल रावत द्वारा देश में अहिंसा फैलाने वालों की निंदा करने तथा आगजनी करने वालों से दूर रहने की अपील के कारण की गई है। भाजपा नेताओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान में बच्चों की मौत पर यह कहना कि ‘ऐसी मौत होती रहती हैÓ जैसा घृणित एवं संवेदनहीन बयान देने की भी कठोर भत्र्सना करते हुए उनसे इसके लिए माफी मांगने की मांग की है।