इस साल देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आगामी केरल चुनाव से पहले बीजेपी को झटका लगा है। BDJS पार्टी जो केरल में एनडीए का हिस्सा थी अब उसने गठबंधन से नाता तोड़ दिया है। इसके चलते बीजेपी की टेंसन बढ़ गई है। यूनाइटेड डेमोक्रेट फ्रंट (UDF) में शामिल होने का फैसला करेत हुए एक नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है।
केरल चुनाव से पहले नए गुट ने एमके नीलकंदन मास्टर के नेतृत्व में एक नई पार्टी BJS के गठन की घोषणा की गई है। बीजेएस के कार्यकारी अध्यक्ष गोपालकुमार ने आरोप लगाया है कि BDJS का इस्तेमाल बीजेपी राजनीतिक टूल के रूप में कर रही है। आगामी केरल विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जहां बीजेपी को झटका लगा है।
वहीं कांग्रेस की उम्मीदें केरल चुनाव पर टिकी है। जहां वामपंथी दलों के नेतृत्व वाली एलडीएफ से सत्ता हथियाने को कांग्रेस बेताब बैठी है। बता दें कि केरल में जहां बीजेपी को झटका लगा है तो कांग्रेस की उम्मीदें केरल चुनाव पर टिकी है। जहां वामपंथी दलों के नेतृत्व वाली एलडीएफ से सत्ता हथियाने को कांग्रेस बेताब बैठी है।
केरल की वाम मोर्चा सरकार के खिलाफ आए कई बड़े प्रकरण को लेकर कांग्रेस सत्ता में वापसी का सपना संजोए बैठी है। केरल विधानसभा चुनाव का मोर्चा सीएम गहलोत ने संभाला है तो क्या कांग्रेस को केरल में जीत मिल पाएगी? लेकिन बीजेपी भी केरल चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अब विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद ही जीत की तस्वीर साफ हो पाएगी।