BoB के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 1 मार्च से नहीं कर पाएंगे पैसों का लेनदेन, जानें क्यों…?

यदि आपका भी बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है तौ आपके लिए बड़ी खबर है। देना बैंक और विजया बैंक अपने आईएफएससी कोड में बदलाव करने जा रहा है तो आप अब जल्दी ही अपना नया आईएफएससी कोड नोट कर लें, वरना 1 मार्च 2021 के बाद आप पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।
आपको बता दें कि केन्द्र सरकार ने कुछ समय पहले देना बैंक व विजया बैंक को बैंक ऑफ बड़ौदा में मर्ज कर दिया था। इसके बाद दोनों बैंकों के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक बन गए थे।
एक मार्च से कस्टमरों को नया आईएफएससी कोड का इस्तेमाल करना पड़ेगा। अगर नया कोड नहीं लिया तो ग्राहकों को पैसे ट्रांसफर में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
बैंक ने बताया कि 1 मार्च, 2021 के बाद ग्राहकों के पुराने आईएफएससी कोड काम नहीं करेंगे। देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि प्रिय ग्राहकों, कृपया ध्यान दें ई-विजया और ई-देना आईएफएससी कोड 1 मार्च 2021 से बंद होने जा रहे हैं। ई-विजया और देना बैंक की शाखाओं से आप नए आईएफएससी कोड प्राप्त कर लें। बस चरणों का पालन करें और सुविधा का अनुभव करें।
पंजाब नेशनल बैंक भी कर रहा बदलाव
बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा पंजाब नेशनल बैंक भी बदलाव कर रहा है। पीएनबी में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का मर्जर हुआ है। दोनों बैंकों के ग्राहकों की पुरानी चेकबुक और आईएफएससी कोड ;प्थ्ैब् ब्वकमद्ध चैंज कर रहा है। हालांकि इन बैंकों का पुराना कोड 31 मार्च तक वैलिड रहेगा। कस्टमर नजदीकी पीएनबी शाखा में जाकर नया कोड और चेकबुक ले सकते हैं।