गंगापुर सिटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी। इसके तहत पार्टी के सभी मोर्चाओं को अलग-अलग प्रकल्प के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। इसी के अन्तर्गत युवा मोर्चा को रक्तदान शिविर आयोजन करने का जिम्मा सौंपा गया है।
युवा मोर्चा जिला संयोजक उदयसिंह गुर्जर ने बताया कि 19 सितम्बर को गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजयुमो के समस्त कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के अन्य सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से गंगापुर व बामनवास विधानसभा क्षेत्र का संयुक्त रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें लक्ष्य के रूप में 70 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।
भाजपा मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर बाईपास स्थित पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के निवास पर तैयारी बैठक की गई। जिसमें कार्यक्रम का प्रभारी भाजयुमो जिला महामंत्री ओमी कटारिया को नियुक्त किया है। इस मौके पर भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी विनोद अटल, जिला उपाध्यक्ष गोविन्द पाराशर, मण्डल अध्यक्ष विष्णुकांत दीक्षित, जितेन्द्र शर्मा, चिरंजी लोधा, शिवदयाल जोशी, सारांश जैन, संदीप ङ्क्षसह, सुरेन्द्र रेनवाल, गोविन्द गुर्जर, खगेश खटाना, गौरव गर्ग आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रवक्ता शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्तदाता के रूप में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु उदयसिंह गुर्जर- 7976516776, ओमी कटारिया- 9413380346, धनेश शर्मा- 8385005280, विष्णुकांत दीक्षित- 9414847628 पर सम्पर्क कर सकते हैं।