– बालिका वीरांगनाओं ने प्रशिक्षण में दिखाया कौशल
-जिला आर्य वीर दल के शिविर का समापन
-बड़ी संख्या में मौजूद रहे महिला-पुरुष
– नियमित हवन करने वाली महिलाओं को दैनिक अग्निहोत्र सम्मान से नवाजा
– भामाशाहों का भी किया सम्मान
Bravery Training Camp: गंगापुर सिटी। जिला आर्य वीर दल की ओर से गंगापुर सिटी के बजाजा ट्रस्ट मैरिज होम में चल रहे गैर आवासीय वीरांगना प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ। आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए आयोजित शिविर में बालिकाओं ने पूरे मनोयोग से भाग लिया। रविवार को समापन के मौके पर बालिकाओं के प्रदर्शन को देख कर हर कोई उनके साहस और समर्पण की सराहना करते नजर आए। बालिकाओं ने दक्ष प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में शिविर में सीखे कौशल का प्रदर्शन किया तो हर ओर से करतल ध्वनि गूंज उठी। सभी ने आयोजक एवं बालिकाओं के इस प्रयास की जमकर सराहना की। संभाग संचालक संजय आर्य ने बताया कि जिला आर्य वीर दल की ओर से 27 दिसम्बर को शिविर प्रारम्भ किया गया था।
Bravery Training Camp
संयोजक सुमन आर्य व विश्व बन्धु आर्य ने बताया कि शिविर में बालिकाओं को सर्वांगसुन्दर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, नियुद्धम जूड़ो-कराटे, डम्बलस, आसन पिरामिड गीत, संगीत, आत्मरक्षा के लिए लाठी, तलवार चलाना आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सभी बालिकाओं ने शौर्य प्रदर्शन कर राष्ट्र सेवा का संकल्प लेकर श्रेष्ठ आर्य बनने की प्रतिज्ञा की। इस मौके पर वीरांगनाओं ने देश भक्ति गीत, वेदों के मंत्रों की प्रस्तुतियां भी दी। वीरांगना खुशी मित्तल ने शिविर के अनुभव उपस्थित लोगों के बीच साझा किए। नगर संचालक आशुतोष आर्य ने बताया कि शिविर का आयोजन बालिकाओं को हर प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि बालिकाएं झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की तरह साहसवान बने।
Bravery Training Camp
समापन के मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष मदन मोहन गुप्ता बजाज, मुख्य अतिथि आर्यवीर दल की राष्ट्रीय संचालिका सरोज मालू, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के शिविर आयोजित होने चाहिए। इस दौरान राष्ट्रीय संचालिका ने शिविरार्थियों को नशा नहीं करने व मर्यादा पूर्वक जीवन जीने का संकल्प दिलाया। समारोह में विगत 25 वर्षों से नियमित दैनिक यज्ञ-हवन करने वाली 19 बुजुर्ग महिलाओं का व भामाशाहों का सम्मान किया गया।
शिविर में प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक सपना आर्य व अनुराधा आर्य अजमेर से, शुभम शर्मा, गिरीश आर्य, भरत आर्य को भी सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान आयोजित की गई बुद्धि परीक्षण, चित्रकला व गीत प्रतियोगिता, आध्यात्मिक वन-डे क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। अंत में ध्वज अवतरण के साथ शिविर का समापन किया गया।
मंचासीन अतिथियों में राष्ट्रीय संरक्षक आर्य वीर दल मदन मोहन आर्य, आर्य समाज प्रधान कछियालाल बजाज, भगवती नगर आर्य समाज प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता, मिर्जापुर आर्य समाज प्रधान सद्भाव आर्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अभिषेक बंसल, भरतपुर संभाग संचालक संजय आर्य, जिला संचालक देवेन्द्र आर्य, जिला मंत्री संतोष गुप्ता मसावता, जिला कोषाध्यक्ष मनोज आर्य, कार्यक्रम संयोजक विश्व बन्धु आर्य, श्रीमती सुमन आर्य, सह संयोजक संजय आर्य, श्रीमती रेनु आर्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम में शुभम आर्य, गिरीश आर्य, वीरेन्द्र आर्य, संगीता बौहरा, सुनीता आर्य, बबिता आर्य, मिथलेश आर्य, पूनम आर्य, वेदवती आर्य, हेमा आर्य आदि का भी सहयोग रहा। मंच संचालन संतोष गुप्ता मसावता वाले व विश्व बंधु आर्य संयोजक व जिला संचालक देवेन्द्र आर्य ने किया।