मिलावट के खिलाफ अभियान: गंगापुरसिटी और सवाई माधोपुर में जमा किए नमूने

गंगापुरसिटी/सवाई माधोपुर। मिलावट के खिलाफ शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने छापामार कार्रवाई कर प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर जांच के लिए खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित किए। शुक्रवार को गंगापुरसिटी क्षेत्र में स्टेशन रोड से फर्म कमलेश एजेंसीज से घी के नमूने लिए तथा फव्वारा चौक पर स्थित कैलादेवी मिष्ठान भंडार से मावे की बर्फी एवं लोहिया मिल में स्थित फर्म विनोद एंटरप्राइजेज से हल्दी पाउडर मसाले के नमूने जांच के लिए संकलित किए गए है। इसी प्रकार टीम ने गुरुवार को सवाई माधोपुर क्षेत्र के खेरदा एवं जीनापुर में कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर जैन धर्म ट्रेडिंग के यहां से साबूदाना एवं खेरदा क्षेत्र में स्थित डिलाईट मार्ट के यहां से पोहे तथा सरसों तेल के नमूने जमा किए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जैन ने बताया कि मिलावट के खिलाफ निरन्तर कार्रवाई जारी है। गत माह में सब्सटेंडर्ड तथा मिस ब्रांड पाए गए प्रकरणों में 6 खाद्य कारोबारकर्ताओं के खिलाफ एडीएम न्यायालय में चालान पेश किए गए हैं। वहीं 3 अनसेफ प्रकरणों में परिवाद एसीजेएम न्यायालय सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी में पेश किए गए हैं। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जैन, मोहम्मद असलम आदि कर्मचारी शामिल थे।