जिला परिषद-पंचायत समिति सदस्य चुनाव मतगणना 4 को: प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैंसला, जुलूस पर रहेगी रोक

सवाईमाधोपुर। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव की मतगणना शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित साहूनगर विद्यालय में होगी। पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की मतगणना सुबह 9 बजे से तथा जिला परिषद सदस्यों के चुनाव की मतगणना दोपहर 1 बजे से होगी। डाक मतपत्रों की गणना के उपरान्त ईवीएम के मतों की गणना का कार्य प्रारंभ होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने बताया कि धारा 144 निषेधाज्ञा के चलते मतगणना स्थल के आसपास आम जन का ठहराव वर्जित रहेगा। जुलूस पर भी रोक रहेगी। मतगणना केन्द्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। गौरतलब है के जिला परिषद की २५ सीट है। इसी प्रकार पंचायत समिति की खंडार में 25, गंगापुरसिटी में 23, बौंली, सवाईमाधोपुर तथा चौथ का बरवाडा में 21-21 बामनवास
और मलारना डूंगर में 17-17 सीटे हैं। गंगापुर सिटी और बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र के मतगणना कक्ष में 14 टेबल तथा शेष पंचायत समिति क्षेत्रों के मतगणना कक्ष में 7-7 टेबल लगेगी। मतगणना पर्यवेक्षक कानाराम ने उप जिला निवार्चन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी, यूआईटी सचिव महेन्द्र कुमार मीना, एसडीएम कपिल शर्मा के साथ मतगणना केन्द्र का जायजा लेकर काउन्टिंग हॉल्स में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।