कैंसर व ईलेक्ट्रोपैथी पर राष्ट्रीय सैमीनार में जुटेंगे देशभर के चिकित्सक

बैठक कर तैयारियों को दिया अंतिम रूप

गंगापुर सिटी। कैंसर ओर ईलेक्ट्रौपैथी पर जयपुर में 4 व 5 जनवरी को जयपुर में होने वाली राष्ट्रीय सेमीनार में देशभर से हजारों की संख्या में ईलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक एकत्र होंगे। इस सेमीनार में गंगापुर सिटी से भी बहुत से चिकित्सक 3 जनवरी को जयपुर के लिए रवाना होंगे।
सेमीनार की तैयारियों को लेकर सोमवार को शहर के ईलैक्ट्रोपैथी चिकित्सकों की बैठक सैनिक नगर स्थित ईलैक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद की ईकाई के जिला सचिव कार्यालय पर हुई। बैठक को संबोधित करते हुये जिला सचिव डॉ. बी एन गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय सेमीनार के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत होंगे। सेमीनार में अलीगढ से डॉ आर के गुप्ता, जालंधर से डा.ॅ जसवंत सिंह, उडीसा से डा.ॅ कमलकांत नायक, चम्बा से डॉ. सजीव शर्मा, मोगा से डॉ जगतार सिंह एंव जयपुर से इलेक्ट्रौपैथी चिकित्सा परिषद अध्यक्ष डॉ. हेमन्त सेठिया कैसंर रोग पर विशेष व्याख्यान देंगे।
कार्यक्रम की पूरी तैयारियॉ कल ली गई है ओर रजिस्ट्रेशन का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। सेमीनार मे इलैक्ट्रोपैथी चिकित्सा से संबंधित समस्याओं पर भी परिचर्चा की जाएगी। बैठक में सह सचिव डॉ. के के वैष्णव, डॉ सीताराम गर्ग, डॉ. अब्दुल सलाम, डॉ. समीर विश्वास, डॉ. माहिर खान, डॉ. एस सी वर्मा एवं करौली जिला सचिव डॉ. बदन सिंह, डॉ जगदीश बैरवा आदि मौजूद रहेंगे।