गंगापुर सिटी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल परिसर में ब्राह्मण युवा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित परशुराम क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सभापति संगीता बौहरा एवं समाज अध्यक्ष हेमन्त शर्मा ने किया।
ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग ले रही है। अतिथियों ने कहा की ब्राह्मण समाज के अंदर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। केवल उन्हे निखारने की आवश्यकता है जिसका हमारी युवा प्रकोष्ठ की शाखा कर रही है। खेल प्रतियोगिता से प्रतिभा निखर कर आती है और उन्हें आगे जाने का भी मौका मिल पाता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ना कि किसी द्वेष भाव से एक जीतता है तो दूसरा हारता है।
मीडिया प्रभारी धनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन मैच विश्वामित्र एकादश बनाम बलदाऊ स्टार के बीच खेला गया।
इस दौरान अवधेश पाराशर, हरिप्रसाद बोहरा, डॉ राधेश्याम पाराशर, रामजीलाल अमरगढिया, महेंद्र लोढा, सुशील दीक्षित, देवेंद्र पाठक, प्रकाश दीक्षित, डॉ. एस एन शर्मा, एडवोकेट बृजनंदन दीक्षित, एडवोकेट हर्षवर्धन शर्मा, घनश्याम शर्मा, कुलदीप जैमिनी, राजेंद्र आर ओ, राजेंद्र वैध, राजेश जैमिनी, अनुज शर्मा रहे। प्रतियोगिता के दौरान सूर्यप्रकाश सी एल आई, जितेंद्र उपाध्याय, राजेन्द्र सहारिया, राजेश आचार्य, नीरज काडोल्या, कपिल गौतम, एडवोकेट हिमांशु, रामेंद्र शर्मा, गोविंद पाराशर, दीवाकर शर्मा, महेन्द्र कुम्भाल, राजकुमार मिश्रा, अनिल पटेल, लक्ष्मीकान्त तिवाडी, प्रभात शर्मा, एडवोकेट संदीप जैमिनी, सुनील शास्त्री, पवन शर्मा, अनुराग शर्मा, अमित शर्मा, मुकेश भारद्वाज, राकेश उपाध्याय और कई गणमान्य समाज बन्धु उपस्थित रहे।