नगर परिषद: विकास में निभाएं सकारात्मक भूमिका

गंगापुरसिटी। शहर की सरकार कही जाने वाली नगर परिषद में राज्य सरकार की ओर से 8 मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति की गई हैं। नगर परिषद में 60 निर्वाचित पार्षदों व 8 मनोनीत पार्षदों के बाद अब सदस्यों की संख्या 68 हो गई हैं। ऐसे में नगर के समग्र विकास को दिशा मिलने की बात कही जा रही हैं। लोगों का कहना है कि निर्वाचित पार्षदों के साथ मनोनीत पार्षद भी विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। दलगत राजनीति से परे विकास को प्राथमिकता मिलने से शहर का चहुंमुखी विकास संभव है।
समाजसेवी सी. एल. सैनी ने बताया कि मनोनीत पार्षदों की भूमिका भी महत्वपूर्ण हैं। उन्हें शहर के विकास के लिए सजग होकर कार्य करना चाहिए ताकि शहर के विकास को गति मिल सके।
किराना व्यापार संघ के वेदप्रकाश मंगल ने बताया कि विकास के मामले में सभी पार्षदों को एकराय होकर कार्य करना चाहिए। खासकर सफाई, सार्वजनिक रोशनी आदि जनता से जुड़े कार्य प्राथमिकता के साथ पूरे होने चाहिए।
यह हुए हैं मनोनीत पार्षद
गौरतलब है कि नगर परिषद में सुशीला देवी, जुम्मा खां, रामकेश सैनी, अरविन्द मीना, वीरेन्द्र कुमार, विकेश खण्डेलवाल, रविकांत मिश्रा व सुश्री सीमा को मनोनीत पार्षद बनने का मौका मिला हैं। इनमें से जुम्मा खां व विकेश खंडेलवाल को दूसरी बार मनोनीत किया गया है।