अनदेखी: खुले कुएं में गिरने से गौवंश घायल

गंगापुरसिटी। शहर के वार्ड 8 स्थित पंचमुखी बालाजी के पास शुक्रवार को खुले कुएं में गिरने से गौवंश चोटिल हो गया। गौ सेवकों वे नगर परिषद की जेसीबी के माध्यम से गौवंश को कुएं से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय नागरिकों की ओर से सूचना मिलने पर गौ सेवा समिति अध्यक्ष गोविन्द नारायण शर्मा समिति सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद नगर परिषद की जेसीबी और गौ सेवकों के सहयोग से गौवंश को बाहर निकाला जा सका। कुएं में गिरने से गौवंश चोटिल हो गया था। इसके चलते पशु चिकित्सक को मौके पर बुला कर घायल गौवंश का उपचार करा कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
पाबंद करने की मांग
गौ सेवा समिति अध्यक्ष गोविन्द नारायण शर्मा ने बताया कि शहर में आए दिन आवारा गौवंश के खुले कुएं में गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे गौवंश की मौत भी हो जाती हैं। इस बारे में पूर्व में कई बार नगर परिषद प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने नगर परिषद प्रशासन से खुले कुओं को बंद कराने अथवा सुरक्षा के लिए चारदवारी या जाल लगाने की मांग करते हुए कुआं मालिकों को इसके लिए पाबंद करने की मांग की है।