पंचायत समिति सदस्य चुनाव: अंतिम दिन नामांकन की भरमार, 97 अभ्यर्थियों ने 134 नामांकन किए दाखिल

गंगापुरसिटी। पंचायत समिति गंगापुरसिटी के 23 सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का अंतिम दिन होने से नामांकन की भरमार रही। उपखंड अधिकारी कार्यालय में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) अनिल चौधरी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। रिटर्निंग अधिकारी चौधरी ने बताया कि सोमवार को 97 अभ्यर्थियों ने 134 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। इस दौरान कांगे्रस व भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशियों की सूची भी रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत की गई। 11 अगस्त से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत सोमवार तक 152 अभ्यर्थियों की ओर से 218 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए है। सोमवार सुबह 11 बजे से नाम निर्देशन स्वीकार करना शुरू किया गया। अपराह्न 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र स्वीकारे गए। अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को मिनी सचिवालय में अधिक भीड़ के चलते चुनावी माहौल देखने को मिला। इसके चलते मिनी सचिवालय परिसर में पुलिस जवान भी तैनात किए गए। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए अभ्यर्थियों की कतार भी देखने को मिली। इधर, राजनीतिक दलों से टिकट चाहने वाले दावेदार सम्बन्धित दल से जुड़े नेताओं के यहां नजर आए। विधायक रामकेश मीना के आवास पर कांगे्रस टिकट की चाह रखने वाले व्यक्ति और उनके समर्थक पहुंचे। इसी प्रकार भाजपा टिकट के लिए पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के आवास पर भी टिकटार्थी व उनके समर्थक नजर आए।

अधिकृत प्रत्याशियों की सूची की प्रस्तुत
नामांकन का निर्धारित समय पूरा होने से पूर्व राजनीतिक दलों की ओर से पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए अधिकृत प्रत्याशियों की सूची रिटर्निंग अधिकारी अनिल चौधरी को प्रस्तुत की गई। भाजपा पर्यवेक्षक व प्रदेश मंत्री अशोक सैनी ने भाजपा जिला महामंत्री मनोज बंसल, पूर्व जिला महामंत्री जमनालाल वैष्णव, मिथलेश व्यास व उमर गद्दी के साथ पहुंच कर अधिकृत प्रत्याशियों की सूची प्रस्तुत की। वहीं कांगे्रस के देहात अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने रिटर्निंग अधिकारी को पार्टी प्रत्याशियों की सूची प्रस्तुत की। बसपा की ओर से भी प्रत्याशी उतारे गए हैं।
नामांकन पत्र की जांच 17 को
रिटर्निंग अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि 17 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को अपराह्न 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। साथ ही चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर 4 सितम्बर को सुबह 9 बजे से मतगणना की जाएगी। जिला प्रमुख व प्रधान का चुनाव 6 सितम्बर को तथा उप प्रमुख व उप प्रधान का चुनाव 7 सितम्बर को होगा।