सीएमएचओ ने वैक्सीनेशन साइट का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

करौली। कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण की साइटों का श्ािनवार को सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीणा ने निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। साथ ही लाभार्थियों को टीके की दूसरे डोज निर्धारित समय पर लगवाने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढ़ाचंद्रजी सहित सब सेंटरों पर संचालित वैक्सीनेशन कार्य का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। वहीं टीकाकरण कराने वाले लाभार्थियों से टीकाकरण के बाद के अनुभव जाने। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि कोविड-19 से बचाव में टीके का अत्यधिक महत्व है, लेकिन कोविड अनुकूल व्यवहार की पालना अभी जारी रखनी है। जो लोग अभी तक टीका नहीं लगवा पाए हैं उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है ताकि समय रहते आशंकित तीसरी लहर से मुकाबला करने में हम सक्षम हो सके। उन्होंने वैक्सीनेशन कर रहे कार्मिकों से वायल की फिजूलखर्ची रोकने के लिए हर संभव प्रयास की अपेक्षा जताई और अधिकाधिक लोगों के वैक्सीनेशन किए जाने के निर्देश प्रदान किए। गौरतलब है कि जिले को मिली 33000 डोज मिली है। वैक्सीनेशन के लिए जिलेमें 55 वैक्सीनेशन साइट बनाई गई थी।