शबरी ऑर्गेनिक कृषि एवं डेयरी फार्म की वेबसाइट लॉन्च

-शबरी की वेबसाइट को किसानों के लिए एक सूचना पोर्टल की भांति किया जाएगा प्रस्तुत: जसकौर
सवाई माधोपुर।
क्षेत्र के गांव अजनोटी, मैनपुरा स्थित शबरी ऑर्गेनिक कृषि एवं डेयरी फार्म की वेबसाइट  www.shabriorganic.com को लॉन्च किया गया। शबरी ऑर्गेनिक कृषि एवं डेयरी फार्म विगत १५ वर्षों से सवाई माधोपुर से 14 किलोमीटर दूरग्राम मैनपुरा एवं अजनोटी के मध्य पीर बाबा की पहाड़ी के उत्तर की ओर स्थित हैं। वेबसाइट उद्घाटन के मौके पर शबरी फार्म की संस्थापिका एवं दौसा से लोकसभा सांसद जसकौर मीना ने बताया कि जब उन्होंने 15 वर्ष पूर्व इस फार्म की नींव रखी तभी से उनका उद्देश्य इसके द्वारा उन्नत वैज्ञानिक एवं ऑर्गेनिक खेती के प्रति किसानों का रुझान और समझ बढ़ाना रहा हैं। ताकि कम भूमि एवं सीमित संसाधनों में भी किसान आर्थिक उन्नति कर सके। उन्होंने कहा कि फार्म को आज डिजिटल प्लेटफार्म पर नए कलेवर में प्रस्तुत करते हुए प्रसन्नता हो रही है। यह दौर वर्चुअल क्रांति का दौर है और शबरी फार्म ने आज विश्व पटल पर अपनी वर्चुअल उपस्थिति दर्ज करवाई है।
ताकि नौजवानों के लिए प्रेरणा, किसानों के लिए सहयोग और जन-जन के लिए स्वास्थ्य उपलब्ध करवाने में सहायक सिद्ध हो सके। वेबसाइट को किसानों के लिए एक सूचना पोर्टल की भांति प्रस्तुत किया जाएगा। इसके द्वारा पशुओं, फसल एवं उत्पादन की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। सांसद जसकौर मीना ने वेबसाइट का उदघाटन अपने गांव शफीपुरा के लक्ष्मीचंद मीना के हाथ से कराते हुए बताया कि वे विगत 35 वर्षों से उनके सहायक के तौर पर उनके परिवार के साथ हैं और शबरी की स्थापना के पहले दिन से यहां सेवाएं दे रहे हैं। आज जब शबरी फार्म विश्व पटल पर अपना स्थान बना रहा है, तब उस यात्रा को प्रारंभ करने का पहला अधिकार उनका है। इस अवसर पर उन्होंने सभी कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। शबरी ऑर्गेनिक कृषि एवं डेयरी फार्म की सीईओ एवं सांसद जसकौर मीना की पुत्री अर्चना मीना ने विचार व्यक्त करते हुए कहा की शबरी फार्म अब भविष्य के डिजिटल युग की ओर अग्रसर होने की तरफ अपने कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने बताया की ये फार्म एग्रो टूरिज्म से वर्षों से जुड़ा है। ऐसे में हमारा प्रयास रहता है की हम आगंतुक मेहमान, स्थानीय किसान, विद्यार्थियों एवं युवाओं को कृषि सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की स्कीम, गतिविधियों आदि की जानकारी देते रहें। इस अवसर पर श्रीलाल मीना, रचना मीना, श्यामोता के पूर्व सरपंच हरिराम मीना एवं रणथम्भौर अभ्यारण्य के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. सी. पी. मीना सहित शबरी फार्म के कर्मचारी उपस्थित रहे।