राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बुधवार को अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं का नया कार्यक्रम जारी कर दिया। इस नए कार्यक्रम के मुताबिक 13 लाख अभ्यर्थियों वाली पटवार भर्ती परीक्षा 6 चरणों में होगी। कोरोना के चलते बोर्ड के लिए एक साथ सभी अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा को कराना संभव नहीं था। इसके चलते परीक्षा 6 चरणों में करने का निर्णय लिया गया। पटवार भर्ती परीक्षा 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी को दो-दो चरणों में होगी। इसके अलावा फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा 27 दिसंबर को, अन्वेषक भर्ती परीक्षा 27 दिसंबर को होगी। स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 21 मार्च को दो पारियों में संपन्न होगी। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बीएल जाटावत ने बताया कि भर्ती परीक्षाओं का नया प्रस्तावित कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा तिथियां तय करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि इन भर्ती परीक्षाओं की तिथियां आरपीएससी की या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा से नहीं टकराए। कोरोना या अन्य प्रशासनिक कारणों से इन तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है।
कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 29 नवंबर से: विभिन्न विभागों के लिए होने वाली कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 29 नवंबर से 26 दिसंबर तक होगी। कार्यक्रम के मुताबिक 29 नवंबर, 5 दिसंबर, 6 दिसंबर, 26 दिसंबर को दो दो पारियों में परीक्षा होगी।
पहले जारी कार्यक्रम में एक ही दिन प्रस्तावित थी पटवार भर्ती परीक्षा: इससे पहले 26 जून को जारी परीक्षा कार्यक्रम में पटवार भर्ती परीक्षा 28 फरवरी को एक ही दिन प्रस्तावित की गई थी। स्टेनोग्राफर भर्ती 21 मार्च को, फार्मासिस्ट भर्ती 4 दिसंबर को और अन्वेषक भर्ती परीक्षा 10 अक्टूबर को प्रस्तावित थी। कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 11 अक्टूबर, 5 दिसंबर, 6 दिसंबर, 26 दिसंबर, 27 दिसंबर, 9 जनवरी, 10 जनवरी, 16 जनवरी और 17 जनवरी को प्रस्तावित की गई थी।