कोरोना का ग्राफ बढ़ा: 338 की मौत, 9288 संक्रमित

भारत देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ रहा है। आज तक 338 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 9 हजार 288 मामले संक्रमितों के हो चुके हैं।
सोमवार को मुंबई के धारावी में संक्रगमण से 5वीं मौत हुई। इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 150 पर पहुंच गई है। इससे पहले रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 39 लोगों की जान गई। मृतकों में महाराष्ट्र के 22 मरीज शामिल थे। इससे पहले शनिवार को 36 संक्रमितों की मौत हुई थी।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को मुंबई में 16, पुणे में 3, नवी मुंबई में 2 और सोलापुर में एक मरीज की मौत हुई। इनमें से 20 मरीजों को डायबिटीज, हाइपरटेंशन, अस्थमा और दिल की बीमारी थी। उधर, दिल्ली में लगातार रविवार को दूसरे दिन 5 मरीजों की मौत हुई। यहां अब तक 24 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। राजस्थान के जयपुर में 13 साल की बच्ची और टोंक में 60 साल की बुजुर्ग ने दम तोड़ा। मध्यप्रदेश के इंदौर में 2 मरीजों की मौत हुई। भोपाल में कोरोना से तीसरी मौत की पुष्टि हुई। यहां 49 साल के इमरान खान की मौत शनिवार को हुई थी। रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तेलंगाना में 2, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और झारखंड में एक-एक मौत हुई थी।
ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह 8 बजे तक देश में 9 हजार 152 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 7 हजार 987 का इलाज चल रहा है। 856 ठीक हुए हैं और 308 की मौत हो चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लॉकडाउन के दूसरे चरण का कर सकते हैं एलान
कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देशव्यापी लॉकडाउन के दूसरे चरण का एलान कर सकते हैं। एलान के दौरान कुछ अहम घोषणाएं भी हो सकती हैं। इसमें उद्योग व सड़क परियोजनाओं समेत कोरोना मुक्त जिलों को शर्तों के साथ कुछ राहत दी जा सकती है।
कई मंत्रियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को आंशिक तौर पर औद्योगिक संचालन व सड़क परियोजनाओं का निर्माण शुरू करने का सुझाव दिया है। हालांकि, उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों व दिशा-निर्देशों का सख्त पालन करना होगा। लॉकडाउन के पहले चरण में देश को संक्रगमण की रफ्तार थामने में कामयाबी मिली है।
हालांकि, अर्थव्यवस्था पर खासा असर पड़ा है। इसीलिए पीएमओ ने मंत्रियों से सुझाव मांगे थे। इन सुझावों को पीएम अपनी घोषणा में शामिल कर सकते हैं। दूसरे चरण में कृषि-उद्योग सहित कुछ क्षेत्रों को सामाजिक दूरी के पालन की शर्त पर छूट दी जाएगी। उद्योगों को नई व्यवस्था में कामकाज का ब्लूप्रिंट देना होगा।
अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने क्या मंत्रणा की और पब्लिक को कहां तक राहत मिली है।