गंगापुर सिटी। सवाईमाधोपुर जिले में आज 6 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। जिनमें एक खण्डार से तथा पांच व्यक्ति गंगापुर सिटी से आए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गंगापुर सिटी से मूर्ति मोहल्ला से 50 वर्षीय व 21 वर्षीय युवक, चूलीगेट से 47 वर्षीय युवक, मिर्जापुर से 41 वर्षीय युवक, नृसिंह कॉलोनी से 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनके अलावा एक व्यक्ति खण्डार से कोरोना संक्रमित पाया गया है।
इनमें मूर्ति मोहल्ला निवासी (पूर्व में कोरोना पॉजिटिव) के पिता 60 वर्षीय व छोटो भाई 21 वर्षीय तथा नृसिंह कॉलोनी निवासी (पूर्व में कोरोना पॉजिटिव) के पिता 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
जैसे-जैसे गंगापुर सिटी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है, लोग पूरी तरह सहमें हुए हैं। गंगापुर के लोगों के समझ में नहीं आ रहा है कि अब क्या करें क्या नहीं? लोगों का कहना है कि प्रशासन को थोड़ी सख्ती दिखाते हुए शहर में दिनों-दिन बढ़ रही भीड़ को रोकने के इंतजाम करने चाहिए। इतना ही नहीं जिन इलाकों में curfew लगाया जा रहा है वहां पुलिसकर्मी तैनात होने चाहिए। फिलहाल जिन इलाकों में curfew लगाया गया है वहां कभी-कभी ही पुलिसकर्मी नजर आते हैं। प्रशासन ने तो मात्र बल्लियां लगाकर इतिश्री कर ली, जो काफी नहीं है।