सवाईमाधोपुर। सवाईमाधोपुर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने सवाईमाधोपुर के उपखण्ड क्षेत्र सवाईमाधोपुर में स्थित नीम की चौकी शहर एवं उपखण्ड क्षेत्र बौंली में स्थित नबिया की ढाणी ग्राम पंचायत थड़ौली में व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से उपखण्ड क्षेत्र सवाईमाधोपुर में स्थित नीम की चौकी शहर एवं उपखण्ड क्षेत्र बौंली में स्थित नबिया की ढाणी ग्राम पंचायत थडौली में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण की संभावना को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि सवाईमाधोपुर के उपखण्ड क्षेत्र सवाईमाधोपुर में स्थित नीम की चौकी शहर में हरगोविन्द पुत्र लल्लूलाल माली के मकान के पूर्वी कोने से चौथमल सैनी भायाजी सैनी के मकान के पश्चिम कोने पर ताराचंद सैनी के मकान तक का सम्पूर्ण परिक्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
इसी प्रकार उपखण्ड क्षेत्र बौंली में स्थित नबिया की ढाणी ग्राम पंचायत थड़ौली में सम्पूर्ण नबिया की ढाणी ग्राम पंचायत थडौली परिक्षेत्र में 23 जुलाई की रात्रि 10 बजे से 5 अगस्त तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है।