सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने जिले में कोरोना सैम्पलिंग बढाने के निर्देश दिये हैं।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि जिला अस्पताल अपने परिसर में प्रतिदिन 100 तथा शहरी क्षेत्र में 200 सैम्पल प्रतिदिन लेगा। उप जिला अस्पताल गंगापुर सिटी अपने परिसर में 100 तथा अरबन एरिया में 150 सैम्पल प्रतिदिन लेगा। जिले के सभी उपखण्डों में न्यूनतम 100 सैम्पल प्रतिदिन लिये जाने के भी निर्देश जिला कलेक्टर ने दिये हैं।
जिला कलेक्टर ने बताया कि अधिक कोरोना जॉंच से मरीज का समय पर पता लगने की सम्भावना बढ जाती है। समय पर उपचार मिलने पर मरीज स्वस्थ भी हो जाता है। जिले में 22 जुलाई तक 10404 कोरोना जांच हुई ।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सैम्पलिंग लेने में 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, गर्भवती महिला, 10 वर्ष से छोटे बच्चे, गम्भीर बीमार का पर्याप्त अनुपात हो।
जिला कलेक्टर ने मास्क और सामाजिक दूरी के पालन सम्बंधी निर्देशों की कडाई से लागू करने के निर्देश देकर सभी एसडीएम , तहसीलदार, नगरपरिषद आयुक्तों, नायब तहसीलदसरों को निर्देश दिये हैं कि मास्क न लगाने, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर जुर्माना लगाये तथा रोज रिपोर्ट दें क्योंकि लम्बे समय से जागरूकता अभियान चलाने, बार-बार समझाने के बाद भी कुछ लोग स्वयं का और दूसरों का स्वास्थ्य खतरे में डाल रहे हैं।