कोर कमेटी की बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने लिए निर्णय

गंगापुर सिटी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली की उपस्थिति उपख्ंाड स्तरीय कोर कमेटी की बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया।
इन्सीडेन्ट कमाण्डर एवं उपजिला मजिस्टे्रट विजेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम नगर परिषद कोर कमेटी के एवं ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों को ज्यादा एक्टिव रखकर उनसे अपने अपने क्षेत्र में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना कन्ट्रोल रूम पर देने एवं ऐसे व्यक्तियों की निगरानी रखने के निर्देश कोर कमेटी के सदस्यों को दिये गए। वर्तमान में अपना जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा हुआ है यदि कोई व्यक्ति ओरेंज या रेड जॉन से इस जिले के अपने उपखण्ड में आता है तो ऐसे व्यक्तियों की मेडिकल टीम द्वारा तत्काल प्रभाव से स्क्रीनिंग की जावे एवं आवश्यकता हो तो कोरोना वायरस टेस्ट हेतु सेम्पल भी लिए जावे।
उपखण्ड स्तरीय कोर कमेटी के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में स्थित चेक पोस्टों का सक्रियता से निरीक्षण करें। अप-डाउन वाले व्यक्तियों को रोका जावे, क्योकि जिला कलेक्टर द्वारा अप-डाउन पर प्रतिबन्ध लगाया जा चुका है। चेक पोस्ट से होकर कोई भी व्यक्ति यदि दूसरे राज्य या जिला से आता है तो उसकी ग्राम स्तरीय/शहरी कमेटी द्वारा आने वाले ऐसे व्यक्तियों से जानकारी ली जावे कि वह किन-किन रास्तों से और किन-किन चैक पोस्टों से होकर आ रहा है तथा वहां पर उनकी जांच की गई या नहीं तथा उन्हें चैकपोस्टंो पर रोका गया या नहीं। वर्तमान में ग्राम मेडी तहसील वजीरपुर पर स्थित चैकपोस्ट सबसे ज्यादा प्रभावशाली तरीके से कार्य कर रही है अन्य चैक पोस्टो को भी मेडी चैक पोस्ट के जैसी ही कार्य करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
ग्राम स्तरीय कोर कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों को और अधिक सजगता से किया जावे तथा भोजन पैकिट वितरण में अधिकाधिक भामाशाहों का सहयोग प्राप्त किया जावे। लॉकडाअन में ग्रामीण/शहरी इलाकों में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए।
लोकडाउन के दौरान राशन डीलरों के द्वारा खाद्य सामग्री/राशन का वितरण घर-घर जाकर किया जावेगा। ग्राम स्तरीय कोर कमेटी राशन वितरण के कार्य पर पूर्ण निगरानी एवं पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करें।
सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर पूर्णत: रोक लगाई गई है। अत: कोर कमेटी राज्य सरकार के निर्देशों की पूर्ण पालना कराएं। आमजन को बिना मास्क लगाए घरंो से बाहर नहीं निकले, इस बारे में जागरूकता कमेटी के माध्यम से पैदा की जावे।
सभी विभाग अपने अपने स्तर पर ऐतिहायत के तौर पर समुचित व्यवस्थाए रखना सुनिश्चित करें।
सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण अपने अपने कार्यालयों के लिए सेनेटाईजेशन मशीन क्रय करें और प्रतिदिन कार्यालयों मे सेनेटाईजेशन किया जावे।
सभी मंदिर/मस्जिद/ गुरूद्वारे/चर्च में भी सेनेटाईजेशन मशीन उपलब्ध होनी चाहिए और सभी संस्थाओं को प्रतिदिन सेनेटाईज्ड किया जाए।
आयुक्त नगर परिषद नगर परिषद द्वारा लगाई गई सभी बोरिंगों को सही कराया जाए।
विकास अधिकारी पंचायत समिति/ तहसीलदार जिन-जिन ग्राम विकास अधिकारी/पटवारी के पास एक से अधिक ग्राम पंचायतों/पटवार मंडलों का अतिरिक्त चार्ज है उनके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत/पटवार मंडल पर कार्य करने का दिवस तय कर आदेश जारी करें।
बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को क्वारेंटाईन किया जावे।