दीपक नरूका ने दिया साहस का परिचय: जलते सिलेण्डर को बुझाया, बड़ा हादसा होते टला

badhtikalam.com गंगापुर सिटी। यहां नगर परिषद कार्यालय के सामने प्राइवेट बस स्टैण्ड कॉलोनी स्थित एक दुकान में रखे गैस सिलेण्डर में बुधवार शाम करीब 4.30 बजे आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन अध्यक्ष एवं समाजसेवी दीपक सिंह नरूका ने आग पर काबू पा लिया। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
नगर परिषद के सामने एक दुकान में ललित किशोर शर्मा की माताजी रहती हैं। बुधवार शाम 4.30 बजे सिलेण्डर से चाय बना रही थी। उसी समय अचानक सिलेण्डर ने आग पकड़ ली और बुरी तरह भभक रहा था। आसपास अफरा-तफरी मच गई। नगर परिषद के कर्मचारी भी आसपास एकत्रित हो गए। पास ही अनुज जैन की बेटी ने पेट्रोल पम्प पर फोन किया। वहां पर बैठे दीपक सिंह नरूका आग बुझाने का फायर सिलेण्डर लेकर दौड़े। नरूका ने फुर्ती दिखाते हुए सिलेण्डर पर काबू पा लिया। आग लगने से सिलेण्डर लाल हो चुका था, यदि थोड़ी देर ओर हो जाती तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था, जो नरूका के प्रयास से टल गया। कुछ देर बाद कोतवाली से थानाधिकारी दिग्विजय सिंह मौके पर पहुंच गए। थानाधिकारी ने दीपक नरूका को उनके साहस के लिए धन्यवाद दिया।
इस मौके पर अनुज कुमार जैन, गंगाप्रसाद गुप्ता एडवोकेट, मयंक शर्मा, सौरभ गंगवाल आदि लोग मौजूद थे।
शहर में दमकल की आवश्यकता
कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने नगर परिषद की दमकल को बाईपास पर खड़ी कर रखी है। यदि शहर में बड़ी आगजनी की घटना हो जाए तो दमकल को आने में करीब आधा घण्टा लगेगा। समाजसेवी दीपक नरूका ने प्रशासन से मांग की है कि एक दमकल नगर परिषद कार्यालय में हमेशा मौजूद रहनी चाहिए, जिससे इस तरह की आगजनी की घटनाओं पर काबू पाया जा सके।
आपको बता दें कि इस समय शहर में प्रवेश के कई रास्ते भी बंद है। यदि आगजनी की बड़ी घटना हो जाए तो दमकल को घटना स्थल तक पहुंचने में काफी समय लग जाएगा, जब तक बड़ा हादसा हो सकता है।