पन्द्रह सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी संयुक्त महासंघ का धरना-प्रदर्शन, मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को भेजा ज्ञापन

गंगापुरसिटी। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की ओर से शुक्रवार को प्रांतीय संगठन के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर 15 सूत्री मांग पत्र के सम्बन्ध में महासंघ से सम्बद्ध विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कर्मचारियों ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया कर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर खेमराज कमेटी के गठन आदेशों की होली जलाई व 15 सूत्रीय मांग पत्र पर शीघ्र प्रदेश प्रतिनिधियों से द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से मांगों का निराकरण करने के लिए जिला कलक्टर सवाई माधोपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम मांग पत्र प्रस्तुत किया गया।

READ MORE; घर से करें सेवा की शुरूआत: अपना घर सेवा समिति पदाधिकारियों का दायित्व ग्रहण समारोह

जिलाध्यक्ष रामबाबू शर्मा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में राज्य सरकार बोर्ड, स्वायत्तशासी संस्था, पंचायतीराज एवं सरकारी संस्थाओं में कार्यरत कार्मिकों को समान काम समान वेतन लागू करने, नवीन भर्ती सेवा नियम 2004 (पेंशन) को समाप्त कर 2004 से पूर्व की पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, कर्मचारियों को सेवा काल में पांच पदोन्नति अवसर 7, 14, 21, 28 व 32 वर्ष स्वीकृत करने, विभागों में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने, बोर्ड-निगम-स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारियों को पूर्व की भांति ७ वें वेतन आयोग के समस्त परिलाभ देने की मांग की गई है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत कार्मिकों को 10 प्रतिशत ग्रामीण भत्ता देने, आश्रित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप पदों पर नियुक्ति देने, कार्मिकों को भवन निर्माण, वाहन ऋण सहित अन्य परिलाभ पूर्व की भांति बहाल करने, सरकारी विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में निजीकरण, पीपीपी मॉडल समाप्त करने, पुलिस सेवा व अन्य आपातकालीन सेवा के कार्मिकों को साप्ताहिक अवकाश लागू करने, राज्य कर्मियों के लिए स्पष्ट स्थानांतरण नीति लागू करने, सरकार द्वारा कर्मचारी कल्याण परिषद का गठन कर महासंघ का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने आदि मांग शामिल है। धरना प्रदर्शन में महासंघ के जिला मंत्री हनुमान सिंह नरुका, महासंघ के जिला संरक्षक हरि शंकर गुर्जर, प्रभु लाल जाट, अशोक पाठक, लड्डूलाल लोधा, पंचम सिंह भाटी, बत्ती लाल मीणा (वन विभाग), मोहम्मद जाकिर जिलाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ, राहुल सिंह गुर्जर जिला प्रवक्ता महासंघ, अर्जुन सिंह चाहर, घनश्याम मीणा, नीरज मीणा, ओम प्रकाश गुप्ता, ऋषिराज योगी (सहायक कर्मचारी संघ), शम्भु मीणा, अशोक शर्मा (नल मजदूर), कुशल पाल सिंह जादौन (पशु चिकित्सा), कैलाश नारायण सैनी कार्यकारी अध्यक्ष महासंघ, शिवराज शर्मा, हिमांशु जैन, गिर्राज गुर्जर सहित अनेक कर्मचारी प्रतिनिधि मौजूद थे।