डॉ. किरोड़ी लाल मीना रात 1.30 बजे गिरफ्तार, गंगापुर सिटी में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

रामगढ़ बहाव क्षेत्र में बने रिसोर्ट को खाली कराने का मामला
गंगापुर सिटी क्षेत्र में सलोना मोड़ पर लगाया जाम
जयपुर।
दौसा के पूर्व विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने रामगढ़ बहाव क्षेत्र में बने रिसोर्ट को खाली कराने को लेकर रिसोर्ट के बाहर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि यह रामगढ़ के बहाव क्षेत्र में अतिगिमण कर यह रिसोर्ट बनाया गया है। इसे हटाने के लिए उन्होंने आंदोलन किया था और धरना दिया था। हाईकोर्ट ने भी इसे अतिक्रमण मानते हुए खाली कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार संरक्षण दे रही है। यदि इस रिसोर्ट को नहीं हटाया गया तो वे एमपी के विधायकों का घेराव करेंगे।
इसके बाद देर रात 1 बजकर 30 मिनट पर पुलिस ने किरोड़ी और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। गोविंदगढ़ सीओ संदीप सारस्वत और उनकी टीम किरोड़ी को लेकर सामोद के लिए रवाना हो गई। किरोड़ी ने सोशल मीडिया पर लिखा- मेरे को गिरफ्तार करके मेरी आवाज नहीं दबाई जा सकती है। जमवारामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए ट्री हाउस रिसोर्ट को मैं हटवाकर ही रहूंगा।
दूसरी ओर डॉ. किरोड़ी की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार सुबह गंगापुर सिटी में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
जयपुर हाइवे सलोना मोड़ पर जाम लगा दिया। साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी। आंदोलन करने वालों में कई लोग शामिल थे।