गंगापुर सिटी को शिक्षा के क्षेत्र में मिली नई सौगात


डीएस साइंस एकेडमी ने शुरु की अत्याधुनिक ऑनलाइन लैब स्थापित
गंगापुर की डीएस साइंस एकेडमी ने शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित किए नए कीर्तिमान
विद्यार्थी अब ऑनलाइन परीक्षा दे सकेेंगे
गंगापुर सिटी।
विधायक रामकेश मीना ने कहा कि डीएस साइंस एकेडमी ने शिक्षा के क्षेत्र में आईआईटी, जेईई मेन, मेडिकल आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में कक्षा 12वीं के साथ बेहतर परिणाम देकर शिक्षा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित करने के साथ गंगापुर और सवाईमाधोपुर जिले का नाम रोशन किया है।
विधायक मीना ने यह बात डीएस साइंस एकेडमी में नव स्थापित अत्याधुनिक ऑनलाइन कम्प्यूटर लेब के उद्घाटन समारोह में कही।
उन्होंने डीएस साइंस एकेडमी के निदेशक इंजीनियर उमेश शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता के लिए उनके दरवाजे सदैव खुले हैं। उन्होंने कहाकि गंगापुर ने चिकित्सा एवं शिक्षा क्षेत्र में महारथ हासिल की है। इससे एक ओर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।
इससे पहले विधायक मीना ने माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की। साथ ही ऑनलाइन कम्प्यूटर लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया।
एकेडमी के निदेशक इंजीनियर उमेश शर्मा ने कहाकि डीएस परिवार विधायक के सहयोग को कभी भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को गंगापुर में भी अब कोटा, जयपुर जैसी ऑनलाइन टेस्ट सीरिज की सुविधाएं अब डीएस साइंस एकेडमी में शुरु हो गई है। वर्तमान में आयोजित होने वाली अधिकांश परीक्षाएं ऑनलाइन होती है। भविष्य में भी मेडिकल की नीट भी ऑनलाइन होने की उम्मीद है। इसी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए डीएस साइंस एकेडमी ने एक अत्याधुनिक ऑनलाइन कम्प्यूटर लैब स्थापित की है। इस लैब से गंगापुर के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाएं ऑनलाइन दे सकेंगे। जिन विद्यार्थियों की कारणवश कक्षाएं बाधित हो गई हैं, उन्हें भी ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा प्रदान की जा सकेगी। देश के किसी भी कोने में रह रहे अध्ययनरत विद्यार्थी भी डीएस साइंस एकेडमी के टेस्ट सीरिज व ऑनलाइन अध्ययन प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम का संचालन मदनगोपाल रावत ने किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 51 विद्यार्थी आईआईटी जेईई मेन के प्रथम प्रयास में ९० से अधिक परसेंटाइल प्राप्त कर चुके हैं और गत वर्ष आईआईटी जेईई मेन में १७१ चयन देकर एकेडमी ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक शर्मा, प्रबंध निदेशक अवधेश शर्मा, जेईईएन भगवान सहाय, महेन्द्र कुमार वैष्णव आदि ने विधायक रामकेश मीना, व्याख्याता लक्ष्मीचंद मीना, राष्ट्रीय कवि गोपीनाथ उपेक्षित, रामहरि मीना, ब्लॉक देहात कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश शर्मा का स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान किया।