डी.एस. साइंस अकेडमी सबसे पहले, सबसे आगे, सबसे तेज: विधायक रामकेश मीना

ऑनलाइन डिजिटल स्टडी स्टूडियो की शुरुआत
गंगापुर सिटी।
डी.एस. साइंस अकेडमी में ऑनलाइन डिजिटल स्टडी स्टूडियो का सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए विधायक रामकेश मीना ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डी.एस. साइंस अकेडमी ने ऑनलाइन डिजिटल स्टडी स्टूडियो का शुभारंभ जिन विपरीत परिस्थितियों में किया है, वह काबिले तारीफ है। इस तरीके का स्टूडियो गंगापुर सिटी में प्रारंभ करना एक बहुत बड़ी बात है क्योंकि भरतपुर संभाग में भी ऐसा ऑनलाइन डिजिटल स्टडी स्टूडियो नहीं है।
उन्होंने कहा कि इंजीनियर उमेश शर्मा ने विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखकर यह स्टूडियो प्रारंभ किया है, जो इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को ही नहीं अपितु संपूर्ण देश के विद्यार्थियों को लाभान्वित करेगा। इस विद्यालय ने विगत वर्षों में आईआईटी-जेईई, मेडिकल व ओलम्पियाड़ आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में कक्षा 12 के साथ ही बेहतर परिणाम देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित करते हुए शहर एवं जिले का नाम रोशन किया है। अपने आप में अनोखे इस ऑनलाइन डिजिटल स्टडी स्टूडियो के साथ ही अकेडमी राजस्थान के उन चुनिन्दा श्रेष्ठ संस्थानों में शुमार हो गई है, जिसमें आधुनिक युग की समस्त अपडेटेड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है एवं प्रीमियम डिजिटल बोड्र्स, मल्टी लेयर एकाउस्टिक वॉल्स, फिल्म स्टूडियो लाइटिंग, एडिटिंग व ऑनलाइन स्ट्रीमिंग रूम, रेंण्डरिंग मशीन के साथ पीसीआर रूम तैयार किया गया है।
डी.एस. साइंस अकेडमी राष्ट्रीय स्तर की फैकल्टीज द्वारा अध्ययन करवाता है, जिससे उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों को प्राप्त हो सके। गंगापुर शहर और आप-पास के सभी अभिभावकों से आग्रह है कि कोविड-19 के कारण ऑफलाइन क्लास नहीं लग पा रही है और इस सत्र में लगेगी या नहीं लगेगी, इसके बारे कहना अभी कठिन है। इसलिए डी.एस. साइंस अकेडमी की इन ऑनलाइन क्लासेस में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाकर उनके भविष्य के प्रति निश्चिन्त हो जायें।
अकेडमी के डायरेक्टर इंजीनियर उमेश शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के कारण जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की तभी मेरे मन में इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर एक अन्तरद्वन्द्व चल रहा था। इस परिस्थिति में बच्चों के अध्ययन में किसी भी प्रकार की कोई क्षति न हो इसलिए तुरंत इस ऑनलाइन डिजिटल स्टडी स्टूडियो की शुरूआत करने की ठान ली और अल्प समय में संभाग के पहले ऑनलाइन डिजिटल स्टडी स्टूडियो की शुरूआत की।
आईआईटियन आशुतोष वर्मा ने बताया कि अकेडमी का संपूर्ण ध्येय उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने व उसकी पूर्ण रूप से मॉनिटेरिंग करने का रहता है, जिसके लिए हमारे पास आईआईटियन्स एवं डॉक्टर्स की वृहद उच्च शिक्षित व प्रशिक्षित समर्पित श्रेष्ठ फैकल्टी टीम मौजूद है।
अकेडमी प्रधानाध्यापक अशोक शर्मा ने बताया कि सभी क्लासेस के लिए ऑनलाइन तीसरे फेज के रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं जिनकी रेग्यूलर क्लासेस 3 जून से प्रारंभ की जायेगी।
एडमिशन के लिए विद्यार्थी डी.एस. साइंस अकेडमी की ऐप (ds science academy) को प्ले-स्टोर से डाउनलोड करके एप्लाई फॉर एडमिशन पर इनक्वायरी भर सकते हैं। डी.एस. की टीम आपसे सम्पर्क करके आपका एडमिशन कन्फर्म कर देगी।
विद्यार्थी निम्न मोबाइल नम्बर पर संपर्क करके भी एडमिशन सुनिश्चित कर सकते हैं-
7737320856, 8619359595, 9649204999, 9828997500