गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी के डीएस साइंस एकेडमी ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में एक बार फिर परचम लहरा दिया है। एकेडमी का रिजल्ट 97.84 प्रतिशत रहा है।
एकेडमी सीएमडी अवधेश शर्मा ने बताया कि 546 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। जिले में सर्वाधिक 5 विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत या इससे अधिक अंक मिले हैं। इतना ही नहीं जिले में सर्वाधिक 27 स्टूडेंट्स के 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक आए हैं। इसी प्रकार जिले में सर्वाधिक 104 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं 182 स्टूडेंट्स ने 80 प्रतिशत या इससे अधिक अर्जित किए हैं।
एकेडमी निदेशक इंजीनियर उमेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय के छात्र लक्ष्य महावर ने सर्वाधिक 96.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा नीतू मीना ने 95.80, अभिषेक मित्तल व पीयूष कुमार बंसल ने 95.60-95.60, रवि कुमार गुप्ता ने 95, मीनल अग्रवाल ने 94.40, लक्ष्य कालरा ने 94, ओमप्रकाश बैरवा ने 93.80, कृष्णकांत शर्मा व पराग बडगोत्या ने 93.60-93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
आपको बता दें कि डीएस साइंस एकेडमी हमेशा से क्वालिटी एजुकेशन के साथ उत्कृष्ट परिणामों के लिए जानी जाती है। संस्था ने विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य के लिए सदैव अनवरत प्रयास किए हैं, जो कि निरन्तर जारी रहेंगे। संस्था द्वारा अब शिक्षा को देने का तकनीकि स्तर अत्यधिक बढ़ा है, जिसमें ऑनलाइन डिजिटल स्टूडियो द्वारा ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही है, जो सम्भाग में सबसे बेहतर एवं राष्ट्रीय स्तर की है। विद्यार्थी अपने सभी विषयों को बहुत अच्छे स्तर पर तैयार कर रहे हैं।
विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए कॅरियर सम्बन्धी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 7737320856, 8619359595, 9462744762 जारी किए हैं। वहीं एकेडमी की ओर से एप (ds science academy) लाँच किया गया है, इस एप को कोई विद्यार्थी डाउनलोड कर आवेदन कर सकता है।