विज्ञान वर्ग में रेखराम मीना को मिले 96.80 प्रतिशत अंक
गंगापुर सिटी। कुहू स्कूल ने बुधवार को घोषित 12वीं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में हर बार की तरह सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम दिया है। विद्यालय के छात्र रेखराम मीणा ने बुधवार को घोषित सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक हेमंत शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी कक्षा प्रथम से ही स्थानीय विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत रहा है। छात्र के पिता का कई वर्ष पूर्व निधन हो जाने के कारण उसकी परवरिश उसकी मां ने की है। विद्यार्थी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय विद्यालय प्रशासन और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। विद्यार्थी भविष्य में आईएएस बनना चाहता है। परीक्षा में प्रविष्ट 197 विद्यार्थियों में से 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। विद्यालय का परीक्षा परिणाम विगत 8 वर्षों से श्रेष्ठ रहा है। विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 96.44 प्रतिशत रहा है।